छत्तीसगढ़ एनएसयूआई की माँग पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्रों के हित में फ़ैसला लेते हुवे ऑनलाइन मोड पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। जिसके कारण समस्त छात्र छात्राओ में बहुत ही खुशी का माहौल है छात्र छात्राओं की मांग पूरी होने पर आज दिनांक 30 मार्च को एनएसयूआई छात्र संघ एवं शास. लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के समस्त अध्यनरत छात्र छात्राओं ने मिलकल पटाखे जला कर एवं मिठाईयां बांट कर मा. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय जी का से आभार प्रकट किया मनीषसाहू व महेंद्र कुम्भकार ने बताया की काफ़ी लम्बे समय से पूरे प्रदेश के महाविद्यालय के छात्र माँग कर रहे थे जिसके चलते उच्च विभाग द्वारा ऑफ़ लाइन मोड़ पर पेपर लेने की पूर्ण त्यारी थीं किंतु छात्रों के माँग को देखते हुए ऑनलाइन पेपर हेतु निर्देश प्राप्त हुए है
! इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस प्रमुख श्री अनिल मनिकपूरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे। उन्होंने लम्बे समय से ऑनलाइन इग्ज़ाम के लिए प्रयासरत छात्रों को बधाई दी और कहा की इस धन्यवाद संदेश को वे प्रदेश के मुखिया मान. भूपेश बघेल जी तक पहुचाएँगे। उपस्तिथजनो का आभार सुश्री तारा पटेल ने किया। जिसमे (पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई) मनीष साहू , (अध्यक्ष एनएसयूआई खुज्जी विधानसभा) महेंद्र कुंभकार , (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी)अनिल मानिकपुरी , (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति) रमेश त्रिपाठी , (जिला महासचिव एनएसयूआई) तारा पटेल , योगेश देवांगन , जुनैद खान , हिमांशु मेश्राम (लाला भाई) , पुरंदर भारद्वाज , सतीश भांडेकर , अविनेश रामटेके , योगेंद्र रामटेके , अमन डोंगरे , शुभम घरडे , संदीप रंगारी , वैभव परिहार , शशांक मंडावी , बिट्टू यादव , हर्ष सावरकर , लेखराम तारम , दुर्गेश साहू , अजय पाल , सत्यम सिन्हा , जीत ठलाल , प्रथम त्रिपाठी , निकिता शर्मा , पूजा दुबे , हिमांगनी कुंभकार , सागर कौशल , रोशन साहू , समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.