Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 29, 2022

07 जुआड़ी को थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा दबोचा । क्रेसर अन्दर चल रहा था बड़ी जुआ का खेल ।

डोंगरगांव - 07 जुआड़ी को थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा दबोचा  ।

क्रेसर अन्दर चल रहा था बड़ी जुआ का खेल । 


जुआड़ियो के पास कुल 4 लाख 24 हाजर की जप्ती।

   थाना डोंगरगांव पुलिस -  श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने व खिलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 07 जुआड़ियो को दर दबोचा गया जिनके पास से एंव फड़ से कुल 4,24,000/- रूपये की बरामदगी की गई । आज दिनांक 28.04.22 को जरिये  मुखबीर से सूचना मिला एक कुछ जुड़रियान 52 पत्ती ताश से हार जीत का दाव लगाकर जुआ नामक खेल खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल थाना डोंगरगांव पुलिस भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में जुआड़ियो को पकड़े के लिए टीम रवाना हुआ । 

रवाना टीम द्वारा हमराह स्टाफ एंव गवाहन के मुखबीर के बताये स्थान सालिकझिटिया खान अमित कुमार जैन का क्रेशर पर छिपते छिपाते घेराबंदी किया । घेराबंदी दौरान पुलिस टीम द्वारा जुआड़ी 1.अमित कुमार जैन पिता स्व0 संपत लाल जैन उम्र 38 साल निवासी अर्जुनी 2. चेतन राम साहू पिता चिन्ताराम साहू उम्र 34 साल सा0 भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर जिला राज0 3. सोहन सिन्हा पिता अर्जुन सिंन्हा उम्र 27 साल निवासी भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर 4. देवेन्द्र कुमार साहू पिता धनीराम साहू उम्र 35 साल निवासी भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर 5. शैलेश कुमार यादव पिता राजेश कुमार यादव 

उम्र 30 साल सा0 भवरमरा ओपी सुरगी थाना बसंतपुर 6. विरेन्द्र कुमार सोनकर पिता मोतीराम उम्र 39 साल सा0 अर्जुनी 7. दुलेश्वर कुमार साहू पिता रिखीराम साहू उम्र 34 सल सा0 सालिकझिटिया को धरदबोचा गया ,  जिनके के पास से कुल 64000/- रूपया एंव फड़ से 360000/- रूपया कुल जुमला 4,24,000/- रूपया एंव 52 पत्ती ताश व एक चादर जप्त किया गया । आरोपियो का कृत्य धारा 3,4 जुआ एक्ट का पाये जाने से सभी जुआड़ियो के खिलाफ अप0क्र0 181/2022 धारा 3,4 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad