ब्रेकिंग न्यूज लखनादौन
केमरे की मांग को स्वीकारते हुए ,पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन पर जल्द ही होगा लखनादौन कैमरा लेस,
*आंदोलन के निरंतर 21 वा दिवस पर मांगे मानते हुए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों में लखनादौन की मुख्य तहसीलदार भावना मालगाम,थाना प्रभारी मनोज गुप्ता*
*कैमरा लेस करने की मुहिम को जायज मांगे को मानते हुए आज आंदोलन में अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देते हुए धरना को तोड़ने की गुजारिश आंदोलनकारियो से करते हुए स्थगित कराया*
*आंदोलनकारियों ने स्वीकारते हुए धरना को स्थगित किया और कहा यह फिलहाल धरना शांत किया जाता है,यदि समय के पहले नही लगाए जाएंगे तो उग्र आंदोलन कर आमरण अनशन पर बैठा जाएगा*
*इसके पूर्व में भी लखनादोन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा ने पूर्ण सहमति देते हुए, लखनादौन एसडीएम को पत्र लिखा रहा,और कहा की इस तरह की जनकल्याणकारी पहल को लेकर आगे बढ़ाए*
*आंदोलनकारियों ने प्रशासनिक अमला के साथ स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया,और उम्मीद जगाई की जल्द ही इस पहल को क्रियान्वित किया जाएगा*
*बहरहाल लखनादौन के कुछ प्रमुख जिम्मेदार जनप्रतिनिधि,अपने आपको जनसेवक बताते फिरते हे,इस पहल पर एक भी दिन नजर नहीं आए,जो सिर्फ मूकदर्शन बनकर,जनता को तमाशा समझते देखते हुए नजर आए,*
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया जय प्रसाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.