थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा किया निजात व अभिव्यक्ति कार्यक्रम नशे के खिलाफ जन जागरूकता ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
.
साल्हेवारा - 28 अप्रेल 2022 पुलिस अधीक्षक महोदय् राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में नारकोटिक्सध्ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत आज दिनांक 28-04-2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के निर्देश पर निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत सउनि0 अरविन्द सिंह यादवए सउनि0 चेतन नेताम एवं हमराह स्टाॅफ के द्वारा ग्राम बांसभीरा,
बांधाटोला में निजात अभियान के तहत ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चो को नशीली पदार्थ गांजाए नशीला टेबलेटए सिरप सुलेशन आदि खतरनाक नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में बताकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया।
गांव के प्रतिष्ठित लोग ग्रामवासी एवं छात्र छात्राये उपस्थित होकर कार्यक्रम को गम्भीरता से सुने एवं निजात अभियान के अलावा प्रदेश में चलाये जा रहे अभिव्यक्ति मोबाईल एप के संबंध में भी अवगत कराया गया साथ ही फ्राड काॅल से होने वाले धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया गया। इस अभियान को ग्रामवासियो के द्वारा काफी सराहना किये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.