शिवसैनिको ने धुमधाम से निकाली भव्य रामनमी शोभायात्रा
रथ पर सवार होकर निकले श्रीराम हजारो शिवसैनिक शोभायात्रा में हुए शामिल
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*बलौदाबाजार :-* शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के कुशल नेतृत्व में बलौदाबाजार नगर के गार्डन चौंक में धर्मसभा के आयोजन पश्चात विशेष झांकियो के साथ शिवरी नारायण से मँगाए गये रथ में प्रभु श्रीराम जी की जिवंत झांकीयो की महाआरती प्रदेश से आए हुए विशेष अतिथि शिवसेना के कामगार सेना प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांण्डेय , प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े , रायपुर जिलाध्यक्ष एच एन सिंह पालिवार , जाँजगीर चाँपा जिलाध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह गहलौत , युवा सेना प्रदेश महासचिव सन्नी देशमुख व बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने पुरे छत्तीसगढ़ वासियो की सुख सम्रद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया
जिसके पश्चात शोभायात्रा कलेक्टोरेड़ रोड़ होते हाई स्कुल रोड़ , दशहरा मैदान , पुरानी बस स्टैण्ड़ , बजरंग चौंक , अंबेड़कर चौंक सदर बाजार नेहरू चौंक , गाँधी चौंक , चर्च रोड़ नया बस स्टैण्ड़ , होते पुन: गार्डन चौंक सिविल लाईन स्थित षष्ठी मंदिर पहुंचा जिसमें पुरे चौंक चौराहो में ड़ीजे की धुनपर हजारो की संख्या शिवसेना महिला सेना कामगार सेना के पदाधिकारी विशेष वेशभुषा धारण कर शोभायात्रा में रामजीकी सेना चली की धुन में झुमते हुए चल रहे थे
जो शोभायात्रा का विशेष शोभा बड़ा रहा था साथ किशोर व किशोरियो के द्वारा भगवान श्रीराम , लक्ष्मण , माता सीता हनुमान की वेशभुषा धारण कर रथ में चल रहे थे जो नगर में विशेष आकर्षण का केन्द्र था नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियो व्यापारियो ने जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत करते हुए
भोजन , शर्बत , फल आदी वितरण कर श्रद्धालुओं की सेवा की ।गार्डन चौंक में सभी अतिथीयो व नगर ग्रामीण ब्लाँक विधानसभा जिला प्रदेश पदाधिकारीयो का स्वागत करने पश्चाच प्रदेश जिला पदाधिकारीयो ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए बताया की रामनवमी शोभायात्रा की शुरूआत छत्तीसगढ़ में 1984 से शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने किया था तब से सभी जिलो में यह शोभायात्रा धुमधाम से निकालकर समस्त हिन्दु जाती को धर्म के प्रति प्रेरित करते रही हैं ।
जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने बाबरी मस्जिद विध्वंश की घटना को बताते हुए भाजपा नेताओ पर निशाना साधते हुए फर्जी फगवाधारी व डरपोक करार देते हुए बताया की जब बांबरी मस्जिद का ढ़ाचा गिराया गया था तब बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने इसे काला दिन व इस घटना की निंदा करते हुए मुँह छिपा लिया था तब हिन्दुहृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने स्विकार किया था की अगर बाबरी मस्जिद का ढ़ाचा गिराने में अगर शिवसैनिको का हाथ हैं तो मुझे शिवसैनिको पर फक्र हैं । लेकिन ये भाजपाई 6 मई को शर्य दिवस किस मुँह से मनाते हैं असली शोर्य तो शिवसैनिको में हैं व असली भगवाधारी भी शिवसैनिक हैं जो हमारे झंड़े से प्रतित होता हैं हमारे झंड़े में कोई मिलावट नहीं हैं प्योर भगवा ही हमारी पहचान हैं लेकिने बांकी पार्टिया किसी धर्म विशेष के लोगों को रिझाने वोट बैंक के लिए अपने झंड़ो में कलर जोड़ रखे हैं तो इनको भगवाधारी कैसे बोल सकते हैं । साथ ही दोनो प्रमुख पार्टियो पर हमला बोलते हुए बताया की सरकार चाहे किसी की भी हो ये नेता एक दुसरे को बचाते हैं और भ्रष्टाचार का उजागर नहीं हो पाता और आज छत्तीसगढ़ में हजारो उद्योग होने के बाद भी लाखो बेरोजगार पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी की मार झेलने पर मजबुर हैं अगर बेरोजगारी पुरी तरह से समाप्त करना हैं तो बलौदाबाजार जिले में शिवसेना का विधायक बनाना होगा तभी बेरोजगारो को रोजगार किसानो को उनका अधिकार एवं मजदुरो को उनका हक अधिकार मिल सकेगा । रैली के शुरूआत व समापन दोनों समय हजारो भक्तजनो व शिवसैनिको को भोजन प्रसाद आदी की व्यवस्था नगर जिले के व्यापारी व श्रद्धालुओं ने शिवसैनिको के माध्यम से किया था शोभायात्रा में भाटापारा विधानसभा प्रभारी व महासचिव भीखम यदु ने भी भगवान राम लक्ष्मण माता सीता व हनुमान जी की मनमोहक झांकियो के साथ सैकड़ो शिवसैनिक शामिल हुए थे वही जिले के कसड़ोल , सिमगा , सुहेला , पलारी , तिल्दा नेवरा , व बेमेतरा जिला पदाधिकारी मनीष वर्मा , रामचरण वर्मा , जांजगीर जिले से जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत , ईश्वर साहु ,दिलिप साहु , अभिनव सिंह , के साथ सैंकड़ो शिवसैनिक झांकी में शामिल हुए दिनभर गार्डन चौंक में सुर गंगा कड़ार के दुर्दर्शन कलाकारो के द्वारा कड़ाके सांग की प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया लोग मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिए भारी संख्या में शिवसैनिको के इक्ट्ठे होने से नगर वासियो नेताओं के भी होश उडे हुए थे वहीं प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए शोभायात्रा के चारो ओर पुलिस बल की तैनाती किया था जो सुरक्षा व्यवस्था सम्भाले हुए थे शिवसैनिको ने जगह जगह आतिशबाजी भी किया कार्यक्रम का समापन षष्ठी मंदिर मंदिर में रामजीकी आरती के पश्चात किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश पदाधिकारीयो समेत जिलाध्यक्ष संतोष यदु , जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , मनोज यदु , गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य रामसिंग सोनवानी , खिलेन्द्र सेन , मेलन यादव , रामप्यारी निषाद , बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवाँगन , ब्लाँक अध्यक्ष बलौदा विशाल मिलांगे , तिल्दा ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , सिमगा ब्लाँक अध्यक्ष प्रकाश पाल , पलारी ब्लाँक अध्यक्ष संतोष नवरंगे , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश साहु , सुहेला ब्लाँक अध्यक्ष संतोष साहु , उपाध्यक्ष शंकर ध्रुव , मनीष पटेल , केशव साहु , दिपक वर्मा , टिकाराम पाल , दिपक वर्मा , विक्की निषाद , प्रतिक राव , राकेश निषाद, मेहतुरू यादव, ईश्वर पुरेना, रामकुमार यादव, मोनू, एवं हजारो शिवसैनिक रामभक्त शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.