राजनांदगांव विधानसभा ग्राम सुकलदैहान में आज खैरागढ उपचुनाव मे कॉग्रेस प्रत्यासी
यशोदा वर्मा जी को खैरागढ की जनता ने भारी मतो से विजयी बनाया जिसके उपलक्ष्य मे हमारे राजनांदगॉव विधानसभा के सुकुलदैहान चौक मे
फटाका फोडकर एवं एक दुसरे को मिठाई बॉटकर खुशी मनाया गया जिसमें उपस्थित नंदलाल बंधे ब्लॉक उपाध्यक्ष राजनॉदगॉव,कृष्णा भारती सरपंच व संयुक्त महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजनंदगॉव ग्रामीण, गोपीचंद गायकवाड़ बीस सूत्रीय सदस्य, चंन्द्रशेखर मालेकर सरपंच प्रतिनिधि बम्हनी, मेघ बंजारे, सतीश साहु, प्रफुल वर्मा, केशव वर्मा, जयंत खरे, तुलसी साहु, खेमचंद मारकंडे, सुरजबली, छन्नु वर्मा,महेन्द मालेकर, खोमलाल साहु, मोहित यादव, खिरवन, विष्णु सोनी,रामेशवर निषाद, हेमंत नन्देशवर, रमेश देवागन, मनीष सोनी, जुगरू मंडले, दुजराम मंडले एवं बडी संख्या मे कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे जय छत्तीसगढ़ जय खैरागढ कॉग्रेस पार्टी जिंदाबाद।
कृष्णा भारती
सरपंच व संयुक्त महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजनंदगॉव( ग्रामीण)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.