सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही संदिग्ध हालात में पकड़े गये 04 आरोपी चोरी की नियत से घूमते हुए पकड़ा गया।
दिनांक 18.05.2022 की रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भ्रमण के दौरान पदगुड़ा खार में नाला के पास 04 लोग मिले पुलिस को देखकर लुकने छिपने क प्रयास कर रहा था । पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर सभी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा नाम पता पुछने पर अपना सही नाम नही बताया । काफी प्रयास बाद चोरा संदिग्ध ने अपना नाम 1. गोकूल राम मंडावी पिता सोनू राम मंडावी उम्र 32 साल निवासी पथर्री थाना डोंगरगांव 2. कवंल यादव पिता बीरसिंग यादव उम्र 35 साल निवासी आतरगांव थाना डोंगरगांव 3. चैनसिंग तारम पिता बिसम्भर सिंग तारम उम्र 37 साल निवासी आतरगांव थाना डोंगरगांव 4. हर्ष कुमार निषाद पिता सेवाराम निषाद उम्र 24 साल निवासी आतरगांव थाना डोंगरगांव का बताया । लेकिन इतनी रात्रि को घटना स्थल पर उपस्थित होने का कोई कारण पुलिस को नही बताया क्षेत्र मे चोरी नकब जनी घटनाने हो रही है । संभवत: चारो व्यक्ति चोरी नकबजनी की नियत से घूम रहा था यदि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर नही पहुचती तो ये चारो व्यक्ति गंभीर घटना को अंजाम दे सकता था । उक्त चारो व्यक्ति को पुलिस द्वारा धारा 109 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही करते हुए एस0डी0एम0 न्यायालय पेश किया गया । मामला के गंभीरता को देखते हुए एस0डी0एम0 महोदय डोंगरगांव द्वारा जेल भेज दिया गया । पुलिस की कार्यवाही से आसपास के ग्रामीणो द्वारा सराहना की जा रही है । जब से भा0पु0से0 मयंक गुर्जर द्वारा थाना डोंगरगांव का चार्ज लिया है तब से निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र के जनता में खुशी का महौल है । यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.