जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई
गंडई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दो युवक गम्भीर रूप से घायल। तेज रफ्तार टाटा 1109 की चपेट में आये तीनो युवक घायलों को जनपद सदस्य गुलशन ने पहुँचाया हॉस्पिटल।
खैरागढ़ छुईखदान गंडई - शाम को तकरीबन 5:30 बजे गंडई के सुरही नदी के बड़े पूल में मोटर सायकिल सवार युवकों को तेज रफ्तार टाटा 1109 (cg08B2600) ने अपने चपेट में ले लिया यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसकी चपेट में आये एक युवक ने घटना के कुछ देर बाद गंडई शासकीय हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया वही दो गम्भीर रूप से घायल युवकों को डॉक्टर पंचारी और डॉक्टर प्रशांत सोनी के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति गम्भीर को देखते हुवे दोनों युवकों को बाहर रिफर किये है। जँहा एक युवक की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुवा उस वक्त क्षेत्र की विधायक यसोदा नीलाम्बर वर्मा और जनपद सदस्य गुलशन तिवारी उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल गाड़ी रोक कर जनपद सदस्य गुलशन तिवारी की गाड़ी में सड़क दुर्घटना में घायल तीनो युवकों को हॉस्पिटल पहुँचाया डॉक्टर प्रशांत सोनी के अर्थक प्रयास के बावजूद एक युवक ने दम तोड़ दिया इस हादसे के बाद परिजन लपरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे डाईवर और गाड़ी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किये है।
बाईट- गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास का कहना है कि कल मोटर सायकल सवार तीन युवक टाटा 1109 गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक जिसकी उम्र 18 वर्ष है का मृत्यु हो गया है। वही दो युवक जो घायल थे उनको बाहर रिफर किया गया है। घटना को विमोचना में लिया गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.