बेलगहना चौकी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगो से 260000 रुपये का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना --चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग में ऊंची पहचान बताकर किया ठगी। चौकी बेलगहना में दिनांक 23.05.22 को प्रार्थिया कु शांति उइके चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की पृथमपुर पेंड्रा निवासी राहुल मरावी उर्फ नेवल दास द्वारा नौकरी लगाने के नाम से प्रार्थिया से 180000 रुपये व उसकी सहेली ममता पाव से 80000 रुपये का धोखाधड़ी कर ठगी किया गया है। की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में बेलगहना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल मरावी उर्फ नेवल दास उर्फ नैलुपुरी पिता लखन दास उम्र 30 वर्ष सा पृथमपुर थाना पेंड्रा जिला जीपीए को धारा 429/22.420 ipc के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.