घर के बाहर खड़ी कार को चोरी करने की नाकाम कोशिश नंबर प्लेट ले उड़े चोर...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर ....घर के सामने खड़ी कार को चोरी करने की कोशिश की गई लेकिन इसका कार का लाक नहीं खुल पाया जिससे चोर चोरी करने में नाकाम हो गये और पीछे के नंबर प्लेट ले उड़े चोर
मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG.10AX 3638 स्विफ्ट कार प्रमोद कुमार मिश्रा की है जो पेशे से वकील है निवासी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास तहसील कार्यालय के सामने वार्ड क्रमांक 7 घर के सामने रोज की तरह आज भी कार
को खड़ी कर खाना खाकर रात 10:00 बजे सो गया था सुबह उठ कर देखे तो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार को चोरी करने की नाकम कोशिश किया गया था कार की चाबी नहीं होने पर लॉक नहीं खुलने पर चोरों ने आगे और पीछे के नंबर प्लेट ले उड़े
जिसकी सूचना रतनपुर थाने में दी गई जिस पर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोर का पतासाजी में जुट गई



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.