Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 21, 2022

920000 की चोरी के एक आरोपी को पकड़ने मे मिली सफलता

 


920000 की चोरी के एक आरोपी को पकड़ने मे मिली सफलता 

 दिनांक  11-05-2022 को राइस मिल के संचालक चितरंजन चौधरी द्वारा एसबीआई पिथौरा से 920000 रुपए को आहरण कर अपनी कार के डिक्की में कागज में लपेट कर कार को अपने घर बाउंड्री के अंदर पोर्च में खड़ी कर घर अंदर चला गया उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा वाहन का शीशा तोड़कर डिक्की में रखे रकम ₹920000 रुपए को चोरी कर ले गए थे कि थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 99 /2022 धारा 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया, कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्लुकर के निर्देशन में व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमान विनोद मिंझ के मार्गदर्शन पर दिनांक 11-05-2022  को राइस मिल संचालक चितरंजन चौधरी के कार से चोरी हुए 920000 के आरोपियों के पतासाजी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना पिथौरा पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का ग्राम कांडरजा थाना कापू जिला रायगढ़ छतीसगढ़ मे होने का सुराग मिलने पर थाना पिथौरा पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा उक्त जगह पर कापू पुलिस  के सहयोग लेकर  उक्त जगह पर दबिश देकर एक संदेही को पकड़कर पूछताछ हेतु लाया गया


 एवं उसे घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकद्दर नट पिता लालजीत नट उम्र  28 वर्ष  साकिन कांडरजा थाना कापू जिला रायगढ़ का रहना एवं  घटना कारित करना  स्वीकार किया एवं गिरोह द्वारा नगदी रकम 50,000 दिया गया था जिसे अपने बहन की शादी में 49000 खर्च करना बताया एवं घटना मे प्रयुक्त  मोटरसाइकिल होंडा शाइन वह आरोपी के पास से नगदी रकम1,000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपी को आज दिनांक21-05-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री गोपाल धुर्वे  सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत ,asi  कौशल साहू, देव कोसरिया ,मिनेश ध्रुव, अभिषेक सिंह, अनिल नायक , त्रिनाथ प्रधान   मिहिर बिसी, शैलेश ठाकुर, महिला आरक्षक डिलेश्वरी ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा

सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथोरा

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad