पेंड्रा क्षेत्र में धुंआधार दौरा कर रहे विधायक डॉ के के ध्रुव, जनसभा में कहा – “भूपेश बघेल की सरकार गांव,गरीब व किसानों की सरकार है”...
CNI NEWS जीपीएम/पेंड्रा क्षेत्र में धुंआधार दौरा कर रहे विधायक डॉ.के.के. ध्रुव,जनसभा में कहा – “भूपेश बघेल की सरकार गांव,गरीब व किसानों की सरकार है”..
Marwahi : विधायक डॉ. के.के.ध्रुव का अपने दूसरे दौर के जनसंपर्क कार्यक्रम लगातार जारी है।कल अपने दूसरे दौर के जनसंपर्क के पहले दिन वे पेंड्रा ब्लॉक के दूरस्थ वन आंचल में लोगो के बीच जाकर जनसंवाद करते हुए चौपाल व सभा लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करते नजर आए ।
कल अपने दौरे के पहले दिन पेंड्रा क्षेत्र के देवरी कला, देवरीखुर्द, कंचनडीह अमारू, पीतमपुर, घाघरा में लोगो के बीच जाकर उनकी मांगे और समस्याएं सुनी और सभा करके लोगो को यह आश्वस्त किया कि वे आपके अपने हैं और हर समय आपके सुख दुख में साथ रहेंगे। उन्होंने कहा की वे एक डॉ के रूप में क्षेत्र के सेवा तो कर ही रहे हैं साथ ही एक विधायक के रूप में भी लोगो की समस्याओं का हर हरसंभव निराकरण का भी प्रयास कर रहे हैं।वहीं अपने अंतिम कार्यक्रम घाघरा में उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार गांव,गरीब व किसानों की सरकार है।उन्होंने कहा कि कल ही हमारी सरकार ने किसानों सहित गौपालको,भूमिहीनों के खातों में पैसा डाला है।जिससे उनकी सभी की बांछे खिल गई हैं।विधायक डॉ केके ध्रुव ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि धुर आदिवासी इलाकों में भी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, लोगो को रोजगार देने व लोगो स्वालंबन व आत्मनिर्भर बनाने में भूपेश बघेल सरकार का कोई जवाब नही है। गांव, गरीब किसानों व मजदूरों का जीवन स्तर उठाने में भूपेश बघेल सरकार निरंतर नित नए आयाम गढ़ रही है और उनके हित में सरकार द्वारा नए नए कदम उठाए जा रहे हैं।जिससे पूरे प्रदेश में खुशहाली है।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश की तरह इस नवीन जिले में भी विकास कार्यों का सिलसिला निरंतर चल रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां के दूरस्थ अंचलों की भी तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है।इस दौरा कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,पेंड्रा,पेंड्रा जनपद के उपध्यक्ष जीवन सिंह राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, मरवाही जनपद के उपाध्यक्ष अजय राय,धनसिंह कवर,रामरतन पेंद्रो,तेजकुवार, चंद्रभान मलैया सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.