खैरागढ़ ~शहर में स्वच्छता अभियान में जुटी नगरपालिका प्रशासन ने अमलीपारा वार्ड की महिला समूह के साथ पूरे अमलीपारा वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नपा के स्वच्छता के टीम, नगर पालिका प्रशासन और महिला समूह का स्वच्छता अभियान में साथ देने खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने भी हाथों में झाडू थामा और प्रशासन सहित महिला समूह की महिलाओं के साथ स्वच्छता अभियान में जुटी।
पूरे अमलीपारा में विशेष सफाई अभियान के तहत सड़कों गलियों को कचरा मुक्त किया गया। इस दौरान नपा के स्वच्छता और महिला समूह सदस्यों के टीम ने मोहल्ले में घूमकर सड़कों और नालियों को साफ किया। साथ ही लोगों को सूखे व गीले कूड़े के सही निस्तारण के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान मधु चंद्राकर, कौशिल्या साहू, तारा वर्मा, मथुरा कवर, गिरजा चंद्राकर, राधा साहू, रमतिला यादव, जागेश्वरी साहू, आदि ने घर-घर जाकर लोगों को सूखे और गीले कूड़े का अंतर समझाया। बताया कि नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी हर मोहल्ले, हर गली में जा रही है। लोग घर का सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करके गाड़ियों में ही डालें।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.