सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी/बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देख कर जनता को अब। आधार कार्ड कि नहीं, उधार कार्ड की जरूरत महसूस हो रही है।बढती महंगाई से जनता त्रस्त है, उधोगपति मस्त है। पिछले दिनों लोहे के दाम नहीं खरीद पा रहे थे, अब लोहे के दाम कम तो नही हुए हैं लेकिन कुछ राहत जरूर मिल गई है लेकिन अब सीमेंट एवं गिट्टी के दाम तेजी से बढ़़ गए हैं।
जिसकी कही ना कही से वसूली आम जनता की जेब से ही रही है।ऐसे में अब आम जनता करें तो क्या करें? क्योंकि हितग्राहियों के खाते में की राशि आ चुकी है उन्हें तो मकान बनाना ही पड़ेगा। क्योंकी राशि वापस हो सकती है ?सीएनआई को अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश आया और उन्होंने कहा भाई साहब क्या पीएम आवास की राशि वापस हो सकती है? तो c.n.i. ने कहा भाई साहब राशि वापस क्यों करना चाहते हो?
तो उन्होंने कहा भाई साहब लोहा, सीमेंट, गिट्टी, के रेत इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत दो जाने वाली राशि में मकान बनाना संभव नहीं है। अगर हमारे पास इतने पैसा होते तो अब तक हमारा मकान बन चुका होता हमें पीएम आवास योजना की जरूरत ही नहीं होती।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.