सरेआम धारदार हथियार लहराकर भयभीत करने वाले युवक पकड़ा गयआर्म्स एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में जरिए फोन से सूचना मिला कि दिनांक 23/05/2022 को ग्राम बेंद्रीडीह में सार्वजनिक स्थान में देवानंतीन बाई के घर के पास द्वारिका साहू बांस के डंडा में चाकू नुमा औजार बांधकर उपद्रव मचा रहा है जिस पर थाना स्टाफ रवाना किया गया मौके पर जाकर देखा तो आरोपी द्वारका साहू पिता स्वर्गीय संतोष साहू उम्र 34 साल निवासी बेंद्रीडीह एक बांस के डंडा में तलवार नुमा हथियार रख कर घूम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक चाकू नुमा औजार जप्त किया गया l आरोपी का कृत्य अपराध सदर पाए जाने से थाना खेरागढ़ में अपराध क्रमांक 325 /22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खेरागढ़ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मुरली सिंह बघेल , प्रधान आरक्षक 90 गन्नू लाल साहू, आरक्षक 660 डूलेश्वर साहू, आरक्षक 1408 संजय कौशिक की अहम भूमिका रही |
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.