सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी कमलेशिया की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर फिर सियासत गर्मा गई है। सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ सिमरिया और सागर गांव पहुंचकर मॉब लिचिंग के शिकार हुए आदिवासी युवकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई और ज्यूडिशियल जांच की मांग की।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार को आदिवासियों का विरोधी बताया। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस एमपी में आदिवासी बचाओ, भाजपा भगाओ अभियान चलाएगी। सिवनी जो में घटना हुई वह निंदनीय है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। कमलनाथ के साथ एमपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, तरुण भनोट, विधायक ओमकार मरकाम समेत सिवनी जिले के तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पीड़ित परिजन से कमलनाथ ने की मुलाकात
ये है पूरा मामला
सिवनी जिले के कुरई थाना इलाके के सिमरिया गांव में 2 मई को दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। एक व्यक्ति घायल हुआ था। आरोप हिन्दू संगठन के लोगों पर लगे थे। पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया है। इस घटना को लेकर सियासत भी जमकर हुई थी। साथ ही हाल ही में कलमनाथ ने कांग्रेस के आदिवासी विधायकों से बैठक की थी। जिसमें तय हुआ था कि कांग्रेस आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.