बारिश मे होती है किचड़ इसलिए बोदल के ग्रामीणो ने श्रमदान कर नहर मार्ग मे बिछाया मुरम , स्थानीय जनप्रतिनिधियो पर जताई नाराजगी
गुण्डरदेही- ब्लाक के अंतिम छोर पर बसा ग्राम बोदल मे श्रमदान कर बिना किसी शासन प्रशासन के सहयोग से गांव के लोगो ने जर्जर नहर मार्ग को श्रमदान कर बनाया गया लगभग दो किलोमीटर की इस जर्जर नहर मार्ग मे मुरम डालकर सुगम बनाया गया ताकि बारिश मे कृषि कार्य के लिए ग्रामीणो को आने जाने मे कोई दिक्कत न हो ग्रामीणो ने बताया की हमने इस बारे मे ग्राम पंचायत के आलावा स्थानीय जनपद सदस्य व प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके चलते स्थानीय चुने हुए जनप्रतिनिधियो के खिलाफ ग्रामीणो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है ग्रामीणो ने कहा कि चुनाव के पहले यही लोग बड़े बड़े वादे करते है मगर चुनाव जीत जाने के बाद सब भुल जाते है ग्रामीणों ने गांव के चुने हुए सरपंच व गांव के ही जनपद सदस्य के खिलाफ रोष व्याप्त है कहा कि इस जन कार्य में इन लोगो के द्वारा कोई भागीदारी नही दिखाई है ना ही देखने आया वही क्षेत्र के विधायक भी चुनाव के बाद से आज तक इस गांव में कदम तक नही रखा है ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेन्द्र साहू ने कहा कि गांव वालो ने ठान लिया कि अब हाथ फैलाकर मांगने से अच्छा कि श्रमदान कर इस मार्ग को पूरा करेगे जिसमे पूरा ग्रामीणो का सहयोग मिल रहा है इस श्रम दान मे ग्रामीण विकास समिति के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम साहू कोषाध्यक्ष टेकराम साहू सचिव जागेंद्र साहू सहसचिव रामायण यादव सहित ग्रामवासी व बड़ी संख्या मे ग्रामीण महिलाएं श्रमदान मे अपनी योगदान दे रहे है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.