महंगाई में कैसे साकार हो अपना घर का सपना
कांक्रीट मेटेरियल के दाम बढने से पीएम आवास हितग्राही परेशान
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी// जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी जिससे निश्चित ही उन गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आते हुए दिखी जा रही थी जो कभी सपने में अपने कच्चे मकानों को, तोड़कर पक्के बनाने की सोच भी नहीं सकते थे, मगर इस योजना ने कच्चे आवासों में रहने वाले गरीबों को जो राहत प्रदान की गई है निश्चित ही उल्लेखनीय मानी जा रही है मगर जब इस योजना की शुरुआत हुई थी उस समय भवन निर्माण करने वाले हर सामग्री की कीमत उतनी नहीं थी जो वर्तमान में चल रही है, मगर लगातार बढ़ रही महंगाई के दौरान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित की गई राशि से वर्तमान समय में गरीबों को अपने आवासों का निर्माण कर पाना मुश्किल दिखाई देने लगा है, इस समय देखा जावे तो शहर में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले हितग्राहियों के आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है और हितग्राही इस काम के लिए मिली राशि से बारिश का मौसम आने के पहले अपने आशियानो का निर्माण करने के लिए उतावले होते हुए देखे जा रहे हैं किंतु देखा जा रहा है कि जिस प्रकार से लोहा, सीमेंट,व रेट सहित अन्य निर्माण सामग्री के दामों में लगातार हो रही इजाफे से गरीब परेशानी में पडने से नहीं चूक रहे हैं, जिसके चलते हितग्राहियों का कहना है कि मकान बनाने में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले लोहे की कीमत में उछाल होने से जहां परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा निर्धारित की गई राशि में अपने आवासों का कार्य पूर्ण करना मुश्कि में आते हुआ दिखा जा रहा है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.