सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी //पड़ोसी जिला मंडला के नैनपुर में महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की गई
जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ सतीश नाग जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सिवनी जिले में जो आदिवासियों की हत्या बजरंग दल एवं श्री राम सेना के द्वारा की गई आज पूरे प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करें एवं सभी को बताएं कि आज किसान मजदूर और नौजवान परेशान है हमें इनके हक की लड़ाई लड़नी है ।
जल जंगल और जमीन हो गांव के अधीन इस नारे के साथ गांव गांव जाकर महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी के कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ें। आने वाले समय में पंचायत के चुनाव नगरी निकाय के चुनाव हैं आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाई 10×10 फार्मूला के तहत सदस्यता अभियान भी जारी रखें! आने वाले समय में मंडला में महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा !
आज देश में आजादी के 75 वर्षों के पश्चात भी आदिवासी सुरक्षित नहीं है गरीब सुरक्षित नहीं है अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी कुठाराघात कर रही है पिछड़ा वर्ग को भी साथ लेकर चलने की आवश्यकता है!
महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी सभी धर्म समाज के लोगों को साथ लेकर चल रही है जो कार्यकर्ता जहां-जहां है वह अपनी जिम्मेदारी को समझे संविधान को बचाने की लड़ाई हमें लड़नी है ।संविधान खतरे में है किसान मजदूर नौजवान किसान को उसकी लागत से डेढ़ गुना कीमत मिलना चाहिए ।
यह सरकार नहीं कर रही पेट्रोल के दाम ज्यादा हो गए हैं कि आम आदमी का खाने का तेल रसोई गैस सबसे ज्यादा समस्या रोजी रोटी की मंडला जिले में विस्थापन की बहुत समस्या है यह समस्या पूरे प्रदेश की योगी सरकार ठीक से काम करती तो हमें रोजगार गांव में मिलता। हम अपने परिवार के साथ बाहर कमाने खाने नहीं जाते इस सरकार की नाकामी के कारण हमें रोजी रोटी के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसलिए महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी आपके साथ है आपको पार्टी को ताकत देना है। 1956 में मध्य प्रदेश का निर्माण हुआ यहां पर 46 वर्ष कांग्रेस ने राज किया 20 बरस से भारतीय जनता पार्टी राज कर रही है। लेकिन हमको आज भी आजादी नहीं मिली यह दो विचारधारा एक गांधी जी की विचारधारा है एक गोडसे की विचारधारा हमारी विचारधारा मानवता की है, मानवता की विचारधारा को लेकर के आप लोग गांव गांव शहर शहर चौक चौराहे में जाएं और महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस की नीतियों से जोड़े आने वाला समय महाकौशल का होगा। खनिज संसाधन के भरपूर होने के बावजूद भी महाकौशल में गरीबी सबसे ज्यादा है बेकारी सबसे ज्यादा है ।हमारा आंदोलन गांव गरीब किसानों का है और हम अलग राज्य लेकर ही रहेंगे।
इस कार्यक्रम में साथ में मंडला जिला के जिला अध्यक्ष डीसी गौतम राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आसिफ खान श्रीमती पुष्पा डोंगरे जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मंडला। एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.