साल्हेवारा - 16 मई को ठेठवार महासभा राजिम प्रांतिय मुख्यालय में प्रदेश के सभी राज पार अध्यक्षों एवं कों कार्यक्रम के मुख्यातिथियों का फुल माला से आत्मिय स्वागत करते हुये प्रतिक चिंह से सम्मानित किया गया ।
शाम 5 बजे राजिम क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक के साथ खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष शालिनी यादव नगर निगम के सभापति राजेश यादव दुर्ग का बाजे गाजे के साथ धूमधाम से अतिथि मंच पर लाया गया ।
सभी आदरणीयों का पुष्प गुच्छ स्वागत पश्चात गुलेंन्द यादव के द्वारा मांग पत्र अमितेष शुक्ल विधायक के नाम वाचन किया गया जिसमें 15 लाख की सामुदायिक भवन बनाने का मांग रखा ठेठवार यादव समाज राजिम में समाजिक कार्यक्रम में भवन की कमी का जिक्र किया जिसे अमितेष शुक्ल विधायक राजिम ने तत्काल मंच से 10 लाख देने की घोषणा कर दिया ।द्वारिकाधीश यादव जी अमितेश शुक्ल से लेकर श्यामाचरण शुक्ल एवं विद्या चरण शुक्ल जी का ठेठवार महासभा राजिम में सदैव अपना स्नेह प्यार बरसाते रहे है एक परिवार की तरह हमारे समाज को योगदान देते आये है राजिम प्रयाग राज की पावन भुमि में हमारे पुर्वजों ने छत्तीसगढ़ ठेठवार समाज का जो प्रांतिय मुख्यालय बनाकर एक ऐतिहासिक कार्य किया जिसका परिणाम आज ठेठवार समाज का विकास हो रहा है ।
समाज के सभी समाजिक बंधुओं को शिक्षा पर प्रकाश डाला पढ़ा लिखा परिवार ही विकसित होता है अमितेष शुक्ल जी ने कहा ठेठवार समाज मेरे पुर्वजों से परिवार की तरह जुड़े रहे मेरे पिता श्यामाचरण शुक्ल जी कहते थे राजनिति में तीन चीजों का जरुर विकास करना चाहिये रोड बिजली पानी यदि ये तीन चीज का विकास होता है तो मनुष्य जीवन सार्थक होता है आपही आप इंसान विकास की राह पकड़ लेता मैं और मेरे परिवार ठेठवार समाज से जुड़े रहे जब भी चुनाव लड़ते एक बार समाज प्रमुखों से मिलते और समाज के लोग एक तरफा अपना मत देकर विजयी बनाते आज भी मैं 58 हजार मतों से जीतकर राजिम से विधायक बना हूँ ।
जो ठेठवार समाज का बहुत बड़ा योगदान है मैं तो आपके समाज को 10 लाख देने का वादा तो किया ही हूँ शिव डहरिया जी नगर निकाय शहरी विकास मंत्री ने भी 25 लाख की स्वीकृति प्रदान की है जो आप चाहे अपनी सुविधानुसार यहा पर बना सकते है ।
महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के 42 राज के अध्यक्षों सहित मुख्य अतिथि माननीय अमितेश शुक्ल विधायक राजिम खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव अध्यक्षता गुलेंन्द यादव जी प्रदेश अध्यक्ष महासचिव समलिया यादव दाऊराम यादव कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ से ललीता यादव एल्डरमेन नगरपालिक निगम गोबरा नवापारा रामा यादव पुर्व प्रांताध्यक्ष राजु यादव पुर्व प्रांताध्यक्ष कोमल यदु पुर्व महासचिव जोहत यादव प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु धमधा राज अध्यक्ष रमन यादव धमधा पार अध्यक्ष मुकुल यादव सहित भारी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे समाज की बैठक रात भर चलती रही जिसमें कई आवेदनों पर विचार मंथन कर समाज का सर्वागीण विकास पर जोर दिया गया अन्य प्रदेश के उड़ीसा मध्यप्रदेश के लोग भी सम्मिलित हुये



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.