किसानो की प्रमुख मांगो को लेकर किसान मोर्चा ने धान खरीदी केंद्र मे दिया धरना , राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गुण्डरदेही - प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के निर्देशन मे व गुण्डरदेही किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टीकाराम निषाद के नेतृत्व मे सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ गुण्डरदेही के रंगकठेरा धान खरीदी केंद्र मे किसानो की प्रमुख मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया किसान मोर्चा के प
दाधिकारियो ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी किसानों को एकड़ मे तीन बोरी यानि 90 किलो गोबर खाद खरीदी की बाध्यता समाप्त कर किसानों को ऐच्छीक रूप से वर्मी कंपोस्ट खरीदने की छूट दी जाए जिसमे ओरिजनल वर्मी कंपोस्ट खाद हो रेत व मिट्टी मिला हुआ ना हो प्रदेश सरकार द्वारा हाल में ही जारी राजीव गांधी योजना के अंतिम किस्त की राशि में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती करते हुए करीब 470 करोड़ की राशि किसानों को कम जारी की गई है। इस अंतर की राशि को तत्काल किसानों को जारी किया जाए व कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने से पहले किसानों का दाना दाना धान खरीदने का वादा किया गया था चुकी छत्तीसगढ़ में रवि की फसल भी पर्याप्त मात्रा में होती है अत: पूरे प्रदेश में किसानों के रवि फसल की खरीदी 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में तत्काल प्रारंभ कि जाए राज्य सरकार द्वारा सरकार बनाने से पहले अपने घोषणा पत्र में पूर्व सरकार की लंबित 2 वर्षों के धान बोनस देने का वादा किया था किंतु सरकार को आज साढ़े तीन वर्ष से अधिक हो गए है बकाया बोनस की राशि तत्काल किसानों को जारी किया जाए राज्य सरकार प्रतिवर्ष गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबे में लगातार कटौती कर रही है कहीं मेढ़ काटे जा रहे हैं तो कहीं खेत ही कम कर दिया जा रहा हैं जिससे पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित है किसान के संपूर्ण खेतीहर रकबे का 15 क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी की जाए इन सभी मुद्दो को लेकर किसान मोर्चा के पदाधिकारियो ने राज्यपाल के नाम गुण्डरदेही तहसीलदार विनोद कुमार साहू को ज्ञापन सौंपा धरना प्रदर्शन में जिला भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुर राम चंद्राकर मंडल अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सोनवानी हेमंत साहू जिला महामंत्री किसान मोर्चा सौरभ चोपड़ा श्रीकांत वर्मा तोमन लाल साहू वीरेंद्र साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रंगकठेरा पार्षद शंकर यादव हेमंत सोनकर रोमन सोनकर सहित सैकड़ो पदाधिकारीगण उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.