धमतरी जाते समय मोखा के पास कार पेड़ से टकराई एक की मौत दूसरा घायल
गुण्डरदेही - गुण्डरदेही से धमतरी मुख्य मार्ग मे ग्राम मोखा के पास हादसा हो गया जिसमे एक की मौत हो गई वही दुसरा घायल हो गया है जिनको राजनांदगांव रिफर किया गया है थाना रनचिरई प्रभारी यामन देवांगन ने बताया कि मृतक भिलाई निवासी रितेश कुमार साहू व घायल विवेक शर्मा सोमवार को अपने कुछ काम से भिलाई से धमतरी जा रहे थे इस बीच ग्राम मोखा मेन रोड़ बाफना पेट्रोल पंप के पास उनके इंडिगो वाहन सीजी O5 बी 6424 सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिसमे रितेश कुमार साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही विवेक शर्मा घायल है जिसको उचित उपचार के जिला अस्पताल रिफर का दिया गया है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.