मेढ़की से भगाकर गुण्डरदेही आए परस साहू के खिलाफ गुण्डरदेही के सरपंच संघ ने कार्यवाही के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , परस साहू कभी पत्रकार संघ का अध्यक्ष तो कभी सांसद प्रतिनिधि कहकर करते थे अवैध वसुली
गुण्डरदेही । मुंदेरा सरपंच कमलेश्वर साहू ने मेढ़की निवासी परस साहू के खिलाफ आईजी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही कि मांग की है सरपंच कमलेश्वर साहू ने ज्ञापन मे लिखा है कि मै कमलेश्वर साहू पिता श्री गैदलाल साहू निवासी ग्राम पंचायत मुंदेरा अभी वर्तमान में मुंदेरा सरपंच के पद पर पदस्थ हूं जो कि परसराम साहू पिता स्वर्गीय फूलसिंह साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम मेढ़की जिला बालोद के द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मेरे नाम से अखबारों में झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है जिससे मैं बहुत ज्यादा आहत हूं चूंकि मेरे द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया है जबकि परस राम साहू द्वारा लिखा गया है कि 2 मई 2022 को मेरे आफिस में आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया गया जबकि उक्त तिथि एवं समय में मै अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में अपने पंचायत सचिव व हितेश साहू सरपंच खलारी दर्शन जैन गुण्डरदेही व खलारी पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर आदि लोगों के साथ बैठकर जरूरी कार्य कर रहा था क्योंकि मेरे ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम इन्फोटेक के द्वारा निर्माणाधीन सड़क के लिए लगभग एक एकड़ जमीन अस्थाई रूप से दो साल के लिए ग्राम पंचायत मुंदेरा के द्वारा प्रस्ताव पारित करके दिया गया है जो कि उसका 2 साल का करार दिसंबर 2022 में पूरा हो जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत मुंदेरा को कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि परस राम साहू जो कि अपने आप को कभी सांसद प्रतिनिधि तो कभी पत्रकार संघ का अध्यक्ष बताकर अवैध उगाही का काम किया जा रहा है पिछले 6 महीने से संबंधित ठेकादार से दो बार उगाही किया गया है और अभी फिर से उगाही करने पहुंचा था पर ठेकेदार द्वारा पैसा देने से मना करने पर अखबार में खबर छाप कर सरपंच को बदनाम करने की धमकी दी है परस राम साहू पिता स्वर्गीय फूलसिंह साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम मेंढ़की जिला बालोद से भगाकर पिछले 5 साल पहले गुण्डरदेही काम की तलाश में आया था तब उसके पास एक मोटरसाइकल भी नहीं हुआ करता था जो कि आज अभी एक लग्जरी कार व बैटरी चलित स्कूटी एवं रहने के लिए आलीशान घर है जिसका किराया 8 हजार रुपए प्रतिमाह है फिर भी हमने अभी तक यह शिकायत तक नहीं किया । इन सब संसाधनों के लिए पैसा कहां से आया ये जांच का विषय है सरपंच कमलेश्वर साहू व सरपंच संघ ने ज्ञापन सौंपकर परस साहू के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करने मांग कि है वही सासंद मोहन मंडावी से भी ज्ञापन सौंपकर मांग कि है की फर्जी पत्रकार परस साहू जिसका ना ही पत्रकारिता के कोई पंजीयन है और ना ही पत्रकार संघ का कोई पंजीयन है इसलिए ऐसे व्यक्ति को गुण्डरदेही ब्लाक के सभी पंचायत के कार्यक्रम मे इनका बहिष्कार किया जाए व इसे पद मुक्त कर उचित कार्यवाही किया जाए
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.