वृक्ष कटाई से प्राकृतिक व जीव जंतुओं के लिए भविष्य में खतरा रोक लगाए सरकार : संतोष यदु
शिवसेना जिला ईकाई द्वारा जिला अध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में भाटापारा एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरगुजा संभाग स्थित हसदेव आरण्य के वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने मांग किए। जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने कहा कि भुपेश सरकार एक समय जब शासन से दुर थे तब हसदेव क्षेत्र में आंदोलनकारियों को समर्थन देते हुए इसका कड़े शब्दों में विरोध किया था आज खुद हसदेव जंगल को उजाड़ने में लग गए। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता इसका जवाब जरूर देगी। पेड़ लगाव पेड़ बचाओ केवल दिखावा करने से कुछ नहीं होने वाला वृक्षों की कटाई से प्राकृतिक व जीव जंतुओं को भारी नुक़सान होगा जिसका खामियाजा हम छत्तीसगढ़ वासियों को भुगतना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने जिलाध्यक्ष के साथ जिला महासचिव मनहरण साहू,भीखम यदु, ओमकार वर्मा, मुकेश साहू जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, राजेश घृतलहरे,शिवचंद निर्मलकर, उपाध्यक्ष रामसिंह सोनवानी, रोहित देवांगन, गंगोत्री साहू,कार्यकारिणी सदस्य लोकेश्वरी चौहान , गिरजा यादव, बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष विशाल महिलांगे, कसडोल मुकेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष अमृतलाल साहू , भाटापारा उपाध्यक्ष केशवराम साहू , सिमगा सहसचिव शंकर ध्रुव, तिल्दा-नेवरा उपाध्यक्ष दिपक वर्मा , रामेश्वर जांगड़े आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.