खैरागढ़. प्रस्तावित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अस्तित्व में आने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नए जिले में ओएसडी नियुक्ति के बाद एक दिन पहले ही जिला कार्यालय और एसपी कार्यालय के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाते भवनों को अधिगृहित किये जाने के आदेश के बाद अब जिला कार्यालय सहित भू-अभिलेख कार्यालय के संचालन के लिए सेट अप का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत केसीजी जिले में कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सहित अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, 3 डिप्टी कलेक्टर समेत कुल 63 पद होंगे। इसके अलावा भू-अभिलेख कार्यालय में 16 अधिकारी कर्मचारी विभाग का जिम्मा संभालेंगे। फिलहाल जिले के गठन के लिए दावा आपत्ति की प्रकिया जारी है। उम्मीद है कि जून के पहले पखवाडे़ के बाद ही जिले के अस्तित्व में आने की कार्रवाई पूरी हो जाएगी
भू-अभिलेख कार्यालय के लिए 16 पद
शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार नए जिले में कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, 3 डिप्टी कलेक्टर, अधीक्षक, 2 सहायक अधीक्षक, स्टेनोग्राफर वर्ग-1, 8 सहायक वोड-2, 16 सहायक ग्रेड-3, 3 स्टेनो टाईपिस्ट, 6 वाहन चालक, दफ्तरी, माल जमादार, 3 अर्दली, 3 चौकीदार, 10 मृत्य, फराश, कलेक्टर दर पर एक अंशकालीन स्वीपर का पद रहेगा। इसके अलावा भू-अभिलेख कार्यालय के लिए 16 पद स्वीकृत किए गए हैं।
खैरागढ़ जिला निर्माण कार्य काफी तेजी से जारी है। कार्यालयों के लिए व्यवस्था बनाई जा चुकी है। अब दो मुख्य विभागों में अधिकारी कर्मचारी की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिया गया है। शासन द्वारा पदस्थ किए गए ओएसडी भी जिले की कार्यवाही पूरी करने मे जुटे हैं ताकि समय पर ही सारे कार्य पुरी की जा सके। कलेक्टर कार्यालय का संचालन स्थानीय पॉलिटेक्निक कालेज में होना है जबकि एसपी कार्यालय का संचालन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के एक विंग मे करने के आदेश जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले के दौरे के दौरान ही नये जिले का उद्घाटन किया जा सकता है।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट *


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.