खैरागढ़. ब्लॉक में जारी जनसमस्या निवारण शिविर के तहत ब्लाक के ग्राम धनगांव उपतहसील जालबांधा में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, महिला और बाल विकास, पंचायत और ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, सहकारिता, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, आदिम जाति एवं कल्याण, सिंचाई और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को सुना गया।
शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग में संचालित जन कल्याण योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। शिविर में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में विद्युत विभाग के 5, जल संसाधन विभाग के 2, शिक्षा विभाग के 3, पंचायत एवं विकास विभाग के 1, लोक निर्माण विभाग 02, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक और राजस्व विभाग के कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में राजस्व विभाग को मिले 3 फौती नामान्तरण के आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया। आय जाति और निवास के 15 के आवेदन पर मौके पर ही आवेदकों को प्रमाणपत्र जारी किए गए। अभिलेख दुरुस्ती के 4 आवेदन भी मौके पर ही सुलझाए गए। सीमांकन के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसका विधिवत आवेदन लेने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चे एवं एनिमिक महिलाओं को सुपोषण किट का वितरण किया गया। विद्युत पोल लगाने के संबंध में आपत्ति प्राप्त होने पर एसडीएम टंकेश्वर साहू द्वारा मौके पर जाकर आपत्ति का निराकरण किया गया। शिविर में एसडीएम द्वारा प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.