खैरागढ़. शहर के दाउचौरा वार्ड स्थित सारथी मोहल्ले में लगातार पेयजल की किल्लत और इसकी समस्या का हल नही होने से नाराज वार्डवासियों ने मंगलवार रात वार्ड पार्षद पुष्पा सिंदुर के घर का घेराव कर दिया।
वार्डवासी मोहल्ले में गर्मी के बाद लगातार हो रही पानी की समस्या को लेकर पार्षद द्वारा कोई पहल नही करनें को लेकर नाराज है। पार्षद के घर पहुंचे वार्डवासियों ने पार्षद से इस समस्या का हल निकालनें की मांग की।
निष्क्रियता का आरोप लगातें बड़ी संख्या में पार्षद के घर पहुंचें वार्ड वासियो ने इस दौरान अपनी समस्या गिनाई और पेयजल समस्या को हल करने त्वरित कार्यवाही करने की मांग की। वार्डवासियों ने इस दौरान पेयजल सहित निस्तारी की समस्या को भी सामने रखते पार्षद द्वारा सक्रियता नही दिखाने पर रोष जताया।
पार्षद का घेराव करनें पहुंचें लोगों ने बताया कि गर्मी के चलते सारथी पारा में विगत माह भर से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। मामले को लेकर पार्षद पुष्पा सिंदुर से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन समस्या का कोई हल नही निकल पाया है। पेयजल के नलों में पानी ही नहीं आ रहा है। कुछ नलों में आधा घंटा भी पानी नही आ पाता। सारथी मोहल्ले में हैंडपंपों में भी जल स्तर गिरने से पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है। नलों से पानी नहीं आने से हैंडपंप पर सुबह शाम भीड़ लग रही है। शिकायतों के बाद भी पार्षद विकट समस्या को लेकर खामोश बैठी है। इसके निवारण के लिए कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। मंगलवार को गुस्साए लोगों ने रात को पानी की समस्या को लेकर पार्षद का घेराव कर जमकर खरीखोटी भी सुनाई। लोगों ने कहा कि पेयजल के कारण रोजाना आपसी लड़ाई हो रही है। पार्षद के घर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची और पेयजल की दिक्कत की समस्या का समाधान नहीं निकलने पर नाराजगी जताई।
टैंकर भी नहीं बुला रहे
पार्षद का घेराव करने के बाद लोगों ने बताया कि सारथी पारा में हर साल गर्मी में पेयजल की समस्या सामने आती है, लेकिन पिछली बार तक गर्मी के दिनों में तत्कालीन पार्षद सुबह शाम पालिका से टेंकर की व्यवस्था बना देते थे।जिससे पेयजल की समस्या काफी हद तक सुलझ जाती रही है, लेकिन वर्तमान पार्षद द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने के कारण माह भर से जारी पेयजल की किल्लत के बाद कोई कार्यवाही नही की गई है। पानी की किल्लत के बाद भी मोहल्ले में टेंकर की व्यवस्था भी पार्षद नही करा पा रही है।
पाइप लाइन लीकेज, शिकायत के बाद सुधार
सारथी पारा में पानी की दिक्कत के चलते पार्षद का घेराव करने के बाद बुधवार को वार्ड की कई महिलाएं नगर पालिका कार्यालय पहुंची। नगरपालिका अधिकारी सुरज सिदार को पेयजल की समस्या बताई। जिसके बाद सीएमओ सिदार ने कर्मचारियों को वार्ड में सुबह शाम पानी का टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएमओ सिदार ने वार्ड 17 में वाटर लेवल की जांच करने, बंद पडे़ हैंडपंपों की स्थिति देखकर तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए। पेयजल विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों को वार्ड का भ्रमण कर वस्तुस्थिति पर नजर रखने निर्देश भी दिए।
दाउचौरा पाडादाह मार्ग पर मुस्का नदी पुल के पास पांडादाह मार्ग डामरीकरण के दौरान मुख्य पाइपलाइन लीकेज के कारण पिछले दो दिनों से हजारो लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। दो दिन पहले ही सड़क मे नया डामरीकरण किया गया है, लेकिन पानी की बड़ी धार सुबह शाम सड़क पर फौव्वारा बना रही है। जिससे आवाजाही करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर दो दिन बाद भी सुधार नहीं होने से सैकड़ों लीटर पानी यहां सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क पर सुबह शाम बह रहे पानी से सड़क के नए डामरीकरण के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। बुधवार को मामले की जानकारी नगरपालिका सीएमओ सुरज सिदार को दी गई। सीएमओ ने त्वरित कार्रवाई करते दोपहर में इसकी मरम्मत कराई। जिसके बाद शाम को पेयजल आपूर्ति के दौरान व्यवस्था सुधर गई।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.