मरवाही क्षेत्र के ग्राम सिल्पहरी में ,,प्रशासन आपके द्वार,, जनसंवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जहां मरवाही विधायक डॉ. के.के.ध्रुव ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगो की समस्याएं सुनी और उनकी हर संभव निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
CNI NEWS जीपीएम / मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं व मांगो का अधिक से अधिक निपटारे में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन के इसी मंशा अनुरूप निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मरवाही क्षेत्र के ग्राम सिल्पहरी में ,,प्रशासन आपके द्वार,, जनसंवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जहां मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगो की समस्याएं सुनी और उनकी हर संभव निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विधायक डा केके ध्रुव ने परिसर में लगी सभी स्टालों का निरीक्षण कर आए हुए आवेदनों के बारे में जानकारी ली।विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस दौरान राजस्व विभाग के आए हुए आवेदनों की समीक्षा की और पटवारी को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आए हुए ग्रामीण व महिलाओ के साथ श्रम विभाग,खाद्य विभाग की योजनाओं की जानकारी विस्तार से आम जन को दी गई।मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने इस अवसर पर कहा कि जनसवाद कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रीय ,सार्वजनिक व लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण एक ही मंच पर हो जाता है जिससे लोगो का सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगो में अच्छा माहौल भी बनता है। उन्होंने इस दौरान एक अधिकारी सहित ग्राम से आए हुए बुजुर्ग का बीपी शुगर नापकर इलाज भी किया।आज के इस जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक डा केके ध्रुव केके ध्रुव के अलावा,जनपद पंचायत मरवाही के अध्यक्ष प्रताप सिंह,जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता दया वाकरे, मरवाही जनपद के सीईओ राहुल गौतम, सिलपहरी के सरपंच, बीएमओ डॉ हर्षवर्धन,एबीईओ दिलीप पटेल, जिला पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन सिंह,जनपद कार्यालय के कर्मचारी सहित राजस्व वन,स्वास्थ्य श्रम ,खाद्य, स्कूल पुलिस, पीएचई,महिला एवम बाल विकास सहित आला विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.