
राजनांदगांव _ डोंगरगढ़ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पनियाजोब में हसदेव बचाओ अभियान, शासन प्रशासन द्वारा जंगलों की आवैध कटाई करवा रहा है जिसमें पनियाजोब के ग्रामीणों द्वारा हसदेव बचाओ अभियान चलाया गया जिसमें गांव के सभी लोग शामिल थे एवं हमारे st7 के युवा भाई लोग भी उपस्थित थे।
इन सभी लोगों द्वारा हसदेव बचाओ अभियान नारेबाजी और पोस्टर के द्वारा व्यक्तियों को जागरूक किया गया ।
शासन प्रशासन द्वारा जंगलों की पेड़ों की कटाई अवैध रूप से करवा रहा है इसकी बचाओ में ग्रामीणों द्वारा हसदेव बचाओ का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें ,,,,जल जंगल जमीन ला बचाना, कोयला खनन के नाम पर आदिवासी को विस्थापित करना बंद करो ,, ।
.
ग्रामीणों का कहना है कि हम आदिवासी लोग इन्हीं जंगल के सारे अपना जीवन यापन करते हैं और यह जंगल को शासन प्रशासन द्वारा पेड़ कटाई करके साफ किया जा रहा है जिससे हमारी जीवन यापन में संकट का अनुभव खड़ा हो गया ,।
हमारे जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है सरकार से अनुरोध है कि आप पेड़ की कटाई बंद करें ,,, यह हमर धान के कटोरा अऊ तेंदू महुआ के बोरा लुटट है यह परदेसी मन हमार हसदेव अरपा के कोरा,,, ग्रामीणों का कहना है कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर इस जंगल हसदेव से ही है
और इसे साफ करने में लगी है जिससे पर्यावरण भी नष्ट हो रहा है और आदिवासी की जीवन शैली में भी प्रभाव हो रहा है यह पेड़ कटाई को सरकार द्वारा बंद नहीं किया गया, तो इससे ज्यादा उग्र प्रदर्शन करने की बात कही गई है इस हसदेव बचाओ में ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है ।
C.N.I न्यूज़ जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.