रेलवे विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही गर्मी के मौसम में वाटर पॉइंट बंद
निजामुद्दीन, ग्वालियर, झारसुगड़ा में देखा गया वाटर पॉइंट बंद
रायपुर से उड़ीसा, उड़ीसा से दिल्ली रेल प्रशासन के द्वारा लगाए गए ऑटोमेटिक वाटर मशीन पड़े हैं बंद रेल विभाग की लापरवाही की वजह से आम जनता हो रही है परेशान भीषण गर्मी के मौसम में हर स्टेशन के वाटर पॉइंट अधिकांश बंद रेलवे यात्री अपनी यात्रा के दौरान इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी के लिए तरस रहे हैं क्या सरकार चाहती है कि वह पानी का बोतल लेकर खरीद कर पिए तो फिर जितने भी रेलवे में लगाए गए वाटर पॉइंट है उसे बंद कर दें या फिर सरकार दिखाने के लिए हर एक रेलवे स्टेशन पर वाटर पॉइंट लगा दी है कि हमने हर रेलवे स्टेशन पर वाटर पॉइंट को रखा है जिससे की आम जनता को कोई दिक्कत नहीं होगी लोग इसी वाटर फील कर पाएंगे मगर सिर्फ यह दिखावे के लिए मशीन लगी है
आम जनता इससे है प्रशांत मर कौन किसे कंप्लेंट करें कौन किस की सुनवाई करेगा अपनी सरकार अपनी जुगाड़ इस प्रकार से काम चलता है प्रशासन इस पर ध्यान देने की जगह हाथ झाड़ लेती है कि हमने तो वाटर पर लगाया है आम जनता उसका उपयोग नहीं करते मर प्रशासन कभी यह चाहिए कि उसको चेक करें और जवाबदार अधिकारी की जिम्मेदारी है उस अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करें कि जितने भी वाटर पार्क स्टेशनों पर लगे हैं क्या वह चालू है या नहीं अगर नहीं चालू है तो उसकी कारण बताएं नागरिक जानना चाहती है मगर कोई भी एक व्यक्ति इस मामले को मुद्दा बनाकर इसकी जांच में नहीं जुटता सब यह सोचते हैं अरे क्या करना है हमें तो इस स्टेशन जाना है हम एक बोतल पानी खरीद ली क्या यह सही है नहीं यह सही नहीं है सरकार को हर एक नागरिक का ख्याल रखना चाहिए कि भीषण गर्मी चालू हो गई है तो हर एक वाटर पॉइंट चालू रहे ना कि कोई व्यक्ति बाहर से बोतल खरीद के पानी पी ले क्या पता किस व्यक्ति के पास रुपए है कि 12 बोतल खरीद के पानी पी ले क्या पता किस व्यक्ति के पास पैसे नहीं कि वह पानी बाहर दिखाई जाए अब सरकार ही इसका उपाय निकालेगी की भीषण गर्मी में आम जनता को यात्रा के दौरान मरने दे या उनकी समस्याओं पर गौर करें
सी एन आई न्यूज़ के लिए आकाश अग्रवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.