Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 20, 2022

मरवाही के ग्राम रटगा जनसंवाद”कार्यक्रम में सम्मलित हुए डॉ केके ध्रुव कहा –” जनता का सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।”

 मरवाही के ग्राम रटगा जनसंवाद”कार्यक्रम में सम्मलित हुए डॉ केके ध्रुव कहा –” जनता का सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।”



CNI NEWS जीपीएम / “मरवाही के ग्राम रटगा जनसंवाद”कार्यक्रम में सम्मलित हुए डॉ केके ध्रुव कहा –” जनता का सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है”..

Marwahi: मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं व मांगो का अधिक से अधिक निपटारे में लगे हुए हैं।


इसके लिए जहा जहां जनसंवाद कार्यक्रम रखे जा रहे हैं वहां प्रायः सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एक ही जगह स्टाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुलझा रहे हैं। जिला प्रशासन के इसी मंशा अनुरूप निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मरवाही क्षेत्र के ग्राम रटगा में ,,प्रशासन आपके द्वार,, जनसंवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगो की समस्याएं सुनी और उनकी हर संभव निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विधायक डा केके ध्रुव ने परिसर में लगी सभी स्टालों का निरीक्षण कर आए हुए आवेदनों के बारे में जानकारी ली।विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस दौरान श्रम विभाग के अधिकारियों से आए हुए ग्रामीण व महिलाओ के साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से आम जन को दी गई।


मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने इस अवसर पर कहा कि जनसवाद कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रीय ,सार्वजनिक व लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण एक ही मंच पर हो जाता है जिससे लोगो का सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगो में अच्छा माहौल भी बनता है। उन्होंने इस दौरान भूपेश बघेल सरकार की धान खरीदी, गोबर खरीदी,गोठान, आदि की जमकर तारीफ की।आज के इस जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक डा केके ध्रुव केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,मरवाही जनपद के सीईओ राहुल गौतम, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,रटागा के सरपंच संतराम अमलेश, राय , बीएमओ डॉ हर्षवर्धन,एबीईओ दिलीप पटेल,समाज कल्याण विभाग के संचालक मिश्रा जी,जनपद के लिपिक अनीश राय,,सहित राजस्व,वन,स्वास्थ्य,श्रम,खाद्य, स्कूल पुलिस, पीएचई,महिला एवम बाल विकास सहित आला विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


सूरज यादव

CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL

ब्यूरो/संवाददाता

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad