सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
May 22, 2022
सिवनी। कुरई थाना अंतर्गत रविवार दोपहर लगभग 12 बजे हुसैन सागर स्थित छोटे तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से 16 वर्षीय नाबालिक की डूबने से मौत हो गई।
इस मामले में कुरई थाना प्रभारी मदन मरावी ने बताया है कि महाराष्ट्र के कामठी निवासी जुबेर पिता नासिर अहमद मौसी के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए खवासा आया था। शनिवार को शादी संपन्न होने के बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे घर से खाना खाकर दो छोटे बच्चों के साथ हुसैन सागर स्थित तालाब किनारे घूमने गया था।
पुलिस ने बताया कि तालाब के किनारे घूमने के दौरान अचानक जुबेर नहाने के लिए तालाब में चला गया।नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया।तैरना नही आने के कारण उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई।मौके पर मौजूद 2 बच्चों ने शोर शराबा किया जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जुबेर को निकालने का प्रयास किया।जब तक जुबेर को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.