तहसीलदार:- ने किया गरीबो से अन्याय बिना आदेश के चलाए खेत मे जे सी बी नही दिखाया आदेश
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* तहसीलदार ने किया गरीबो से अन्याय बिना आदेश के चलाया खेत मे जे सी बी नही दिखाया आदेश कांपी कसडोल विकासखंड के समीप ग्राम पंचायत कोसमसरा के आश्रित ग्राम धौराभाटा में धनेश्वर मानिकपुरी, थनवार मानिकपुरी ,विष्णु पैकरा ने पिछले 36 वर्षों के काबिज कर
जीवन यापन कर रहे थे।लेकिन सरपंच दिनेश्वर यादव ने आपसी रंजिश के कारण इन तीनो के जमीन को गौठान बनाने के लिए पटवारी राजेश ठाकुर ने जागेश्वरी के नाम से झुटे प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को दिए लेकिन तहसीलदार ये जानने की कोशिश नही कि क्या सही क्या गलत।जागेश्वरी ने कोई जमीन कब्जा नही किया था। उसे *सरपंच,सचिव, पटवारी,तहसीलदार* चारों ने मिलकर साजिस किया हुआ था।तहसीलदार ने भी सही जांच नही की। जागेश्वरी की शादी हुआ सिर्फ 10 साल हुआ है जबकि कब्जा 36 साल से है।जागेश्वरी ने तहसीलदार को कई बार कहा लेकिन एक न सुने। सही जांच नही पाए तहसीलदार।जब जागेश्वरी मानिकपुरी ने सरपंच दिनेश्वर यादव का घर बेजा कब्जा है कहकर लिखित में आवेदन पस्तुत किया। लेकिन तहसीलदार विवेक पटेल इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है तहसीलदार का कहना है 2 महीने बाद करेंगे कहकर घुमा रहा है। जागेश्वरी मानिकपुरी ,थानेश्वर मानिकपुरी, थनवार मानिकपुरी, विष्णु पैकरा एवं 6 पंच का कहना है अगर सरपंच दिनेश्वर यादव का बेजा कब्जा नही हटाया गया तो जिला कलेक्टर बालोदा बाजार, अनुविभागीय अधिकारी कसडोल, थाना प्रभारी
*कसडोल,समस्त इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व प्रिंट मीडिया को सूचित कर*
तहसीलदार के विरूद्ध तहसील सामने जनता अपना उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे....।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.