आम आदमी पार्टी के ब्लॉक पदाधिकारियों का पोस्टर अभियान से सम्बंधित बैठक सम्पन्न
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
*कसडोल:-* आप आदमी पार्टी के बिलासपुर से आए हुए कसडोल विधान सभा के प्रदेश आब्जर्वर चंद्रहास प्रजापति ने ब्लॉक के पदाधिकारीयों का पोस्टर अभियान से संबंधित बैठक विद्या नगर कसडोल में किया गया जिसमे बिलासपुर से आए कसडोल विधानसभा प्रदेश पर्यवेक्षक चंद्रहास प्रजापति जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कसडोल विधानसभा में 39 टीम लीडर बनाया जायेगा और प्रत्येक टीम में 4 सदस्य होंगे और प्रत्येक टीम 10 गांवों में जाकर पोस्टर अभियान 24/05/22तक चलाया जाएगा और 25/05/22से,25,/6/22तक गावों में सभा किया जायेगा। आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा अध्यक्ष श्यामा चरण साहू ने बताया कि दिल्ली सरकार के विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया जाएगा। और कहा गया की दिल्ली बदला , पंजाब बदला अब 2023 में बदल के रहीबो छत्तीसगढ़। अगले विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार होगी ।
मुख्य रूप से भाग लेने वाले पदाधिकारीयों का नाम श्यामा चरण साहू , सुखचंद साहू , जगमोहन भास्कर, जगन्नाथ साहू, तुलसी वर्मा कोशलेश वर्मा मंगल प्रसाद वर्मा दीपक कुमार वर्मा राकेश कुमार पैकरा भागीरथी मधुकर दिलीप कुमार साहू आदि उपस्थित हुए।।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.