डोंगरगांव भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष संगठन शिल्पी कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी के परिपेक्ष्य में ठाकरे जी की जन्मशती पर भाजपा उन्हें समर्पित कार्य विस्तार योजना की शुरुआत की है भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्य विस्तार योजना के तहत कुमर्दा मंडल भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र ग्राम जोंधरा के अंतर्गत ग्राम जोंधरा, ग्राम गुंडरदेही, ग्राम मोहगांव ,ग्राम की गिदर्री, ग्राम चंदिया के कार्यकर्ताओं के मध्य उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के स्वर्णिम 7 साल की बेमिसाल राष्ट्रीय उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई तथा उन योजनाओं को जो गांव के विकास के लिए किसानों के विकास के लिए गरीबों के विकास के लिए तथा गांव और शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए जिन जिन योजनाओं के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनकी समुचित जानकारी गांव के ग्रामीणों को दी गई उक्त बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी विस्तारक भाजपा नेता शिवनारायण साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री हिर्दय राम चंद्रवंशी एवं जनपद सदस्य वीरेंद्र साहू ग्राम गुंडरदेही से बूथ अध्यक्ष राजेंद्र देवांगन जी एवं ग्राम गिदर्री से भूषण साहू ,ग्राम मोहगांव से सुरेंद्र कोसमा ग्राम चंदिया से बिहारी लाल राणा ग्राम की गिदर्री से केजन पटेल ग्राम जोंधरा से लल्लूराम एवं चोप सिंह भेड़िया, खुमान कोठारी, डामन लाल साहू, याकूब खान, हकीम खान, पन्ना लाल देवांगन, ज्ञान सिंह साहू, पंचम साहू, सुंदरलाल सिन्हा, लखनलाल, फगुवा राम साहू, उर्मिला ठाकुर, बिहारी राम, अनूप साहू, सेवक पटेल एवं धनंजय पाड़े सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.