प्रधानपाठक छबिराम पटेल की दो नई पुस्तकों का मंत्रियों ने किया विमोचन
पिथौरा - विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत प्रधानपाठक एवं लेखक डॉ.छबिराम पटेल की दो नई पुस्तकें "ज्ञान ज्योति" एवं "ज्ञान सुरभि" का 19 मई गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के दो मंत्रियों के द्वारा विमोचन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। पुस्तक "ज्ञान ज्योति" का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल द्वारा तथा 12 वें क्रम की पुस्तक" ज्ञान सुरभि" का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा अपने निवास कार्यालय रायपुर में किया गया।
इस अवसर पर पुस्तकों के लेखक डॉ.छबिराम पटेल,सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव व छत्तीसगढ़ आदिवासी सँवरा समाज प्रदेश अध्यक्ष गोलू रावल,मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया,शिक्षक तुलसीराम पटेल,भूषण बरिहा एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सकारात्मक एवं प्रेरणादायक सूक्तियां से युक्त पुस्तकें समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाने एवं जागरूकता लाने एवं नैतिक मूल्यों का रक्षण करने वाली इस तरह की उपयोगी पुस्तकों की सख्त जरुरत है। ये दोनों पुस्तकें जनमानस,समाज-राष्ट्र के लिये मील का पत्थर साबित होंगी। ज्ञान सीमा के उत्कृष्ट प्रकाशन एवं विचार को शब्दों में पिरोने वाले लेखक डॉ.पटेल जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। लेखक डॉ. छबिराम पटेल ने अपनी दोनों पुस्तकों के बारे में बताया कि ये दोनों पुस्तकें नम्या प्रेस दरियागंज दिल्ली से वर्ष 2022 में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त हैं। 136 पृष्ठीय पुस्तक "ज्ञान ज्योति" में कुल 2100 सूक्तियां,अनमोल वचन हैं। जिसका मूल्य 295 रुपये निर्धारित है। इसी प्रकार मेरी 12 वें क्रम की 160 पृष्ठीय पुस्तक "ज्ञान सुरभि" में कुल 2476 सूक्तियां,अनमोल वचन शामिल हैं। जिसका मूल्य हार्ड कव्हर होने के कारण 600 रुपये निर्धारित है। जो कि इन दो पुस्तकों सहित मेरी सभी 12 प्रकाशित पुस्तकें वैश्विक शॉपिंग एप फिलिपकार्ट,अमेजन से भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हो सकेंगी। देश-प्रदेश में साहित्य की इस नवीन विधा "सूक्तियां लेखन" में कुल 12 पुस्तकें लिखकर कीर्तिमान स्थापित किये जाने पर एवं इन दोनों पुस्तकों का सफलतापूर्वक विमोचित होने पर प्रधानपाठक एवं लेखक डॉ. छबिराम पटेल को महासमुंद जिला सहित प्रदेश के कई स्थानों के शिक्षक,साहित्यकार, जनप्रतिनिधियों,मित्रगण एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं । जिनमें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वय द्वारिकाधीश यादव,विनोद चन्द्राकर,महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल,पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग,नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चन्द्रसेन,पिथौरा बीईओ के के ठाकुर,एबीईओ लीलाधर चौधरी,ओमप्रकाश देवांगन,बीआरसीसी अतुल प्रधान,कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी,ब्लॉक कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित,प्राचार्य अनूप दीक्षित,श्रृंखला साहित्य मंच अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह,शिवा महंती,सन्तोष गुप्ता,बंटी छत्तीसगढ़िया,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल,मनोहर पटेल,व्याख्याता द्वारिका पटेल,सुधीर प्रधान,के डी नाग, महेंद्र चौधरी,लोकनाथ पटेल, अंशुमन तांडी,विक्रमसिंह वर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल,परमीत माटा, मनराखन ठाकुर,अनंतसिंह वर्मा,कार्तिकराम ठाकुर,सरपंच सादराम पटेल,पंचायत सचिव पुनीत सिन्हा,युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर,पार्षद राजू सिन्हा,घनश्याम महंती,संकुल समन्वयक नीतीश साहू, कौतुक पटेल,शिक्षक मुकेश सिन्हा , विजयकुमार अनंत,नरेंद्र पटेल , लेखराम साहू ,विद्यानंद पटेल,गोपीराम टण्डन,विजय गुप्ता,पीताम्बर डड़सेना, साहित्यकार शिवशंकर पटनायक, गुरदीप चावला,आकाश अग्रवाल, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर पटेल,प्रेमशंकर प्रधान,सरपंच सुधीर प्रधान,मनोज दीवान,मेलाराम ठाकुर,देवा दीवान प्रमुख हैं।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.