नगर के कई वार्डों में इस गर्मी में है पानी की समस्या वार्ड नं 10 ओछीना पारा वार्ड वासियों में आवेदन देकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी लिखित शिकायत की...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...नगर पालिका रतनपुर क्षेत्र के कई वार्डों में पेयजल एवं निस्तारी के पानी के लिए दर दर भटक रहे वार्डवासी आपको बता दे कि ये वही वार्ड नं 10 हैं। जहां से पूरे नगर पालिका क्षेत्र में जलआपूर्ति किया जाता है।और खुद वार्डवासी पीने एवं निस्तारी के पानी एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है।आज वार्डवासीयो द्वारा नगर पालिका कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी वारे से मुलाकात कर पेयजल संकट को दूर करने के लिए आवेदन पत्र दिया गया।
साथ ही नहर किनारे ट्रांसफार्मर के पास अतिशीघ्र बोर खनन कर मोटर पंप लगाया जाने की आवेदन पत्र दिया मुख्य रूप से मौजूद रहे वार्डवासी ज्वाला कौशिक,लोकेश मांडवा,शैलेंद्र मांडवा, रुन्द्र मांडवा,रामनरायण कामता,संजय कमलसेन,मुकेश कोशले,परमेश्वर मांडवा,रंजीत कौशिक,शत्रुहन मांडवा,पुष्पा कुमार,रोशन भारद्वाज,प्रीत कमलसेन,विकास मांडवा,अभिषेक किरण,लालजी राजेंद्र प्रसाद,जुगराम यादव एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.