मरवाही / ग्राम पंचायत सिवनी में कृषि विभाग के द्वारा वितरण किए जा रहे खाद में मिट्टी कंकड़ पत्थर जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेंद्रो के द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया।
CNI NEWS जीपीएम/ग्राम पंचायत सिवनी में कृषि विभाग के द्वारा वितरण किए जा रहे खाद में मिट्टी कंकड़ पत्थर जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेंद्रो के द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया।
ग्राम पंचायत सिवनी के किसान भाइयों ने जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेंद्रो के पास शिकायत किए की सिवनी में कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा जो खाद किसानों को वितरण किया जा रहा हैं। उसमे अधिक से अधिक मात्रा मे कंकड़ (पत्थर),मिट्टी मिलाकर वितरण किया जा रहा हैं। ऐसा ग्राम वासियों ने कहा। वहीं जिला पंचायत सदस्य इस समस्या को जल्द ही संज्ञान लेते हुए ग्राम वासियों के साथ ऐसी अन्याय होने से बचाने के लिए किसान भाइयों के साथ तुरंत उनकी मदद के लिए ग्राम पंचायत सिवनी पहुंचे जहां उन्होंने स्वयं खाद वितरण केन्द्र सोसायटी का निरीक्षण किए तो वहा उन्होंने ने पाया कि कृषि विभाग के द्वारा जो खाद वितरण किया जा रहा हैं
वह उनके कोई उपयोग की ही नही हैं। कृषि विभाग के द्वारा किसानों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा हैं। की उन्ही के हक की खाद में मिट्टी रेत कंकड़ मिला कर उन्हे दिया जा रहा हैं। जो वह हरगिज बरदास नही करेंगे।
शुभम् पेंद्रो ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा ऐसा गुनाह माफी के लायक नहीं। अभी हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यकर्म (आगमन) मरवाही में होने वाला हैं। तो कृषि विभाग यह मिट्टी कंकड़ पत्थर रेत खाद में मिलाना बंद कर दे। नहीं तो इसकी (सूचना) शिकायत सीधे CM के पास की जायेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी कृषि विभाग की होगी।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.