साजा विधानसभा के ग्राम पंचायत (घोटवानी)के सेवा सहकारी समिति में वर्मी कम्पोस्ट खाद में धांधली। समिती के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश। कलेक्टर के पास करने वाले हैं शिकायत दर्ज।
साजा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोटवानी के संचालित सेवा सहकारी समिति में वर्मी कम्पोस्ट खाद में धांधली का मामला सामने आया है,जंहा समिति के द्वारा किसानो को दिया जाना था 30 किलो वर्मी कम्पोस्ट खाद कि जगह मिल रहा किसानो को 15,और18 किलो और किसी भी बोरी में नहीं लिखा हुआ है,
समिति और गौठान का नाम,न हीं महिला समूह का नाम,अन्य जानकारी बता दे कि किसानो को देने वाले वर्मी कम्पोस्ट खाद कि प्रति बोरी भर्ती 30 किलो और 300 रूपये के रेट मे दिया जाना है,किसानो के द्वारा जब खाद का बोरी को वजन कराया गया,तब पता चला कि खाद कि बोरी का वजन 15 और 20 किलो निकल रहा है,तब मचा किसानो में भारी हडकंप।इससे पहले बांकी किसानो को 198 बोरी वर्मी कम्पोस्ट खाद वितरण किया जा चुका है, मिली जानकारी के अनुसार सी.एन.आई. न्यूज रिपोर्टर राजू साहू की रिपोर्ट साजा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.