शक्त भरोसा सक्त कार्यवाही 04 शराब तस्कर पकड़ा गया
आरोपियो का कृत्य अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये गया कुल 83 पौवा शराब एंव एक मो0सा0 जुमला 18,010/- रूपया जप्त ।
एक आरोपी को जेल भेजा गया
थाना डोंगरगांव - श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे श्री मयंक गुर्जर भा0पु0से0 (प्रशिक्षु ) के नेतृत्व में जुआ सट्टा एवं अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु मुखबीर मामुर कर सूचना एकत्र की जा रही है ।
नगर एवं ग्रमीण अंचल मे नक्शा मुक्त अभियान के तहत लगातार अवैध शराब तस्करो एंव बिक्री कर्ताओ पर कार्यवाही कर नकल कसी जा रही है। इसी बीच थाना डोंगरगांव पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ शराब कारोबारियो द्वारा अवैध रूप से शराब लेजाकर बिक्री करता है कि मुखबीर सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर पुलिस टीम डोंगरगांव द्वारा 04 आरोपियो के उपर आबकारी एक्ट की तहत कार्यवाही किया गया । कार्यवाही दौरान (1). मोहड़ चौंक , डोंगरगांव के पास से आरोपी निलेश कुमार धमगये पिता स्व0प्रकाश राम धमगये, उम्र- 26 साल निवासी ग्राम बम्हनी भाठा,थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव छ0ग0 को 35 पौवा देशी शराब (प्लेन शराब) प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ है शराब 6.300 बल्क लीटर, कीमती 2800/- रूपये ,एक मो0सा0 पुराना कावासाकी,बिना नम्बर का कीमती 10000/- लगभग कुल जुमला 12,800/- के साथ पकड़ा गया । आरोपी क कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 270/2022 कायम कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।
(2). ग्राम कोकपुर-आसरा तिराह खेत किनारे, ग्राम आसरा के पास से आरोपी मुकुंद रजक पिता घसिया रजक,उम्र-47 साल निवासी- ग्राम कोकपुर,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को 16 पौवा देशी शराब प्रत्येक में 180 एम0एल0 शराब भरा हुआ एंव बिक्री रकम नगदी 200/- रूपया शराब कि किमती 1280/- रूपया 2.880 बल्क लीटर कुल जुमला 1480/- रूपया के साथ
(3). ग्राम पहलवानचारभाठा आरोपी के घर के सामने के पास से आरोपी सुनील कुमार नट पिता राधेलाल नट,उम्र-44 साल साकिन ग्राम पहलवान चारभाठा ,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को 8 पौवा गोल्डन गोवा डीलक्स विस्की प्रत्येक मे 180 एुमएल भरा हुआ, एवं 4 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एुमएल भरा हुआ कुल मात्रा 2.160 बल्क लीटर जुमला किमती 1280/- एवं नगदी बिक्री रकम 500/-रू0 कुल जुमला रकम 1780/- के साथ
(4). अरसीटोला चौक ग्राम अरसीटोला के पास आरोपी गोविंद लाउत्रे पिता जगत राम उम्र 51 साल निवासी अरसीटोला थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को 20 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 3.600 बल्क लीटर कीमती 1600/- एवं नगदी बिक्री रकम 350/-रू0 कुल जुमला रकम 1950/- रूपया के साथ पकड़ा गया । आरोपी गणो का कृत्य धारा 34(1)(ख) आब0एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध क्रमश: 268/2022, 269/2022, 271/2022 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा है । श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही जारी रहेगा
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.