बघमरा के श्रीराम मंदिर प्रांगण मे योग शिक्षक द्वारा कराया योगाभ्यास , बताए योग के फायदे
गुण्डरदेही । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को नगर पंचायत गुण्डरदेही बघमरा के तांदुला नदी तट पर श्रीराम मंदिर प्रांगण में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व पार्षद टीकाराम निषाद हरीश निषाद के नेतृत्व मे व भाजपा मंडल के निर्देशन मे योग शिविर का आयोजन किया गया था
जिसमें योग शिक्षक के रूप में पतंजलि परिवार से केशव राम साहू अरुण कुमार रामलाल सिंगारे व गुरु प्रसाद मानव शिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिसमे योगासन प्राणायाम अनुलोम विलोम आदि योग कराया गुण्डरदेही पार्षद व शक्ति केन्द्र प्रभारी टीकाराम निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम सभी आभारी हैं जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित किया है इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त सोनवानी पार्षद हरीश निषाद थानसिंह मंडावी सौरभ चोपड़ा हेमंत सोंनकर सतीश महोबिया थानमल जैन सोहन सोनी दिनेश टावरी प्रमोद जैन महेश चांडक दिलीप साहू सुभाष चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे उपस्थित थे । उप पंजीयक कार्यालय गुण्डरदेही में भी सामूहिक योग प्राणायाम किया गया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.