खैरागढ़-अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपूर्ण विश्व में 21 जून को मनाया जाएगा उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम किया गया ,
*भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़ शहर द्वारा अटल उद्यान , खैरागढ़ में किया गया योगभ्यास एवं व्यायाम* के साथ योग में अलग अलग आसान व मुद्रा का अभ्यास करने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी के उदबोधन सुना गया।
योग का आज के विषम परिस्थिति जीवन में महत्व देने व भारतीय सभ्यता के *योग* का फायदा आज सम्पूर्ण विश्व को हो रहा है, यह वासुदेव कुटुम्भकम की ही परिभाषा है ।
उक्त योग कार्यक्रम में समाज सेवी रामकुमार सिंह , अरुण रंगलानी , संजीव सिंह , श्री राम गौशाला से नितेश जैन , मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल , कार्यक्रम प्रभारी कपिल बैद, बिसेसर साहू , विनय देवांगन , अजय जैन , आयशा सिंह ,अवध वर्मा , गोविंद सोनी , महेश गिरी , सूरज देवांगन , झुनू यादव , कीर्ति वर्मा, नीलिमा गोश्वामी गिरजा चंद्राकर अन्य साथी उपस्थित रहें ।
- शशांक ताम्रकार
जिला संयोजक सोशल मीडिया
भाजपा राजनांदगांव
मीडिया प्रभारी
भाजपा खैरागढ़ शहर
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.