जीपीएम— केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोले विधायक डॉ केके ध्रुव, – "सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही"
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
CNI NEWS जीपीएम /
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी ने सम्मान देकर आज अपने ऑफिस में बुलाया। राहुल गांधी को दफ्तर में बुलाने पर देश भर के कांग्रेसियों में खासा रोष देखने को मिला और दिल्ली से लेकर भारतवर्ष के अमूमन हर शहर में केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों का यह आरोप है कि गांधी परिवार को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।प्रदर्शन की इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में गौरेला के मिशन ग्राउंड के सामने मुंह में काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की – गांधी परिवार का इतिहास बलिदानों का इतिहास रहा है।जो परिवारअंग्रेजो से नहीं डरी वे भाजपा की केंद्रीय एजेंसियों से क्या डरेंगी।उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देश के लिए बलिदान दिए है। हम लोग भाजपा की मोदी सरकार की एंजेसी सीबीआई ईडी,आईटी से नहीं डरने वाले,हम समस्त कांग्रेसी ईट से ईट बजा देंगे।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि राहुल गांधी,सोनिया गांधी जी को जिस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियां परेशान कर रही है।इससे उनका हौसला कम होने वाला नहीं है।सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.
प्रदर्शन में रघुपति राघव तेरे नाम भजन में बजता रहा।
वही इस विरोध प्रदर्शन में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला संगठन प्रभारी विष्णु यादव, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहन शुक्ला, कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ,नारायण शर्मा, राकेश मसीह, अजय राय, हरीश राय घनश्याम ठाकुर, वीरेंद्र बघेल,जीवन राठौर सहित जिले के पदाधिकारी तीनों ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एनएसयूआई व कांग्रेस के विभिन्न अनुसंगानविक संगठनों के पदाधिकारी व कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.