Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 18, 2022

इंद्रप्रस्थ pv 39 हाई स्कूल के गेट को छात्र छात्राओं ने किया बंद कहा पहले पूर्व प्राचार्य को बाहर निकालो उसके बाद पढाई लिखाई करेंगे।

 ब्रेकिंग न्यूज़ पखांजुर/बांदे से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :- अनैतिक कार्य के चलते पूर्व निलंबित प्राचार्य  फिर से विद्यालय में आने से छात्र छात्राओं ने एडमिशन लेने और अध्यन करने से किया इंकार


इंद्रप्रस्थ pv 39 हाई स्कूल के गेट को छात्र छात्राओं ने किया बंद कहा पहले पूर्व प्राचार्य को बाहर निकालो उसके बाद पढाई लिखाई करेंगे।


पखांजूर तहसील अंतर्गत pv 39 हाई स्कूल इंद्रप्रस्थ के बच्चो ने किया स्कूल का गेट बंद छात्र छात्राओं ने कहा अगर पूर्व प्राचार्य फिर से हमारे स्कूल में आयेगा तो हम यहां एडमिशन भी नहीं लेंगे और न ही अध्यन करेंगे


शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में ही यदि शिक्षको के ही द्वारा अनैतिक कार्य होगा तो बच्चे फिर कहा जायेंगे ज्ञान और संस्कार लेने pv 39 हाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया गया शर्मनाक हरकत ने पूरे गांव को झकझोर के रख दिया ज्ञात होकी pv 39 के प्राचार्य राजेश पाल और उसी स्कूल की रसोईया पिंकी मिर्धा उम्र 28 वर्ष निवासी pv 39 द्वारा नाजायज संबंध के बारे में पता चलने पर बच्चो द्वारा पढ़ाई से इंकार किया गया था उस विद्यालय से जिसके चलते प्राचार्य और रसोईया की आपत्तिजनक संबंधों के बारे में पूरे गांव और शिक्षा विभाग के होश उड़ गए और तत्काल प्रभाव से पिछले मार्च 2022 को pv 39 हाई स्कूल के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा इस बात की जानकारी शाला प्रबंधन समिति ,ग्राम विकास समिति ,संकुल समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई और उसके बाद प्राचार्य राजेश पाल को निलंबित किया गया 

इसके बाद अचानक शाला प्रवेश के दिन 16 जून को प्राचार्य राजेश पाल के आने से छात्र छात्राएं डर गए और स्कूल छोड़ बाहर निकल गए इसके बाद विद्यालय के अन्य शिक्षको द्वारा पूछा गया की आप तो निलंबित हैं फिर स्कूल क्यों आए हो तो पूर्व प्राचार्य राजेश पाल ने कहा की मैं कोर्ट से स्टे ऑर्डर लाया हु मै ही यहां का प्राचार्य हु अब फिर से इस विद्यालय का संचालन मेरे द्वारा किया जायेगा यह बात सुनते ही वहा मौजूद छात्र छात्राओं की भीड़ विद्यालय परिसर से बाहर हो गए और नए सत्र के प्रवेश लेने वाले एक भी बच्चे प्रवेश के लिए नही आए यह गंभीर विषय बन गया की जहा 16 जून से राज्य के हर स्कूल में बच्चे खुशी खुशी नए क्लास के एडमिशन के लिए उत्साह के साथ अपने पालक के साथ विद्यालय आते है वही pv 39 इंद्रप्रस्थ के हाई स्कूल में दिनभर सुनसान रहा एक भी बच्चे प्रवेश के लिए नही आए 

आज सुबह से ही 10 वी कक्षा के बच्चे स्कूल आए लेकिन अंदर नही घुसे स्कूल का गेट बाहर से ही बंद कर दिए पत्रकारों को जानकारी मिलते ही की pv 39 का हाई स्कूल को छात्र छात्राओं ने बाहर से बंद किया है  वहा पहुंचने से 10 वी के छात्र छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के गेट को हमने बंद किया है हमे पूर्व प्राचार्य राजेश पाल से डर लगता हैं उसने हमारे विद्यालय में रसोईया के साथ आपत्तिजनक संबंध बनाए हैं जबतक पूर्व प्राचार्य इस विद्यालय से नहीं निकलेंगे तब तक हम शाला प्रवेश नही करेंगे यह शिक्षा का मंदिर है और ऐसे घिनौने कृत्य करने वाले शिक्षक प्राचार्य को यहां रहने का कोई हक नही है 


उस विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिसमे मुख्य रूप से पदस्थ हैं श्रीमती रजमन तिवारी , कु दीपा पटेल श्रीमती शशिकला ज्योति एक्का, युजीन तिर्की, टुमन लाल सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की छात्र छात्राओं ने जो कहा वह बिलकुल सही कहा आगे शिक्षकों शिक्षिकाओं ने बताया की पूर्व प्राचार्य राजेश पाल के निलंबन के बाद हमने खंड शिक्षा अधिकारी के आर सिन्हा को जो इस विद्यालय में सीनियर शिक्षक हैं उनको प्रभारी प्राचार्य बनाया जाए लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभी तक किसी को भार नही दिया गया हैं शिक्षक राजेश पाल के पास कोई आदेश नहीं हैं और ना ही उन्होंने अभी तक पदभार का आदेश जो की कलेक्टर द्वारा निर्देशित हैं उन्होंने नही दिखाया बस जबरदस्ती स्कूल में घुस गए और मौखिक रूप से कहने लगे की मुझे कोर्ट ने स्टे ऑर्डर दिया है मैं अब भी यहां का प्राचार्य हु 

इस विषय को लेकर हम भी छात्र छात्राओं के साथ हैं उनके कल यहां आने की सूचना मिलते ही 9वी के एक भी बच्चे प्रवेश के लिए नही आ रहे है

 आगे उन्होंने कहा की ऐसे शिक्षक के फिर से यहां आने से हमारी भी मानसिक तनाव की स्तिथि बनी हुई हैं 


पूछने पर की आज राजेश पाल आए हैं तो बताया की बच्चो के विरोध की जानकारी हुई होगी उनको इसलिए आज शाला नही आए हैं


इस बात की जानकारी 10 वी कक्षा के छात्र छात्राओं में प्रियंका बैरागी, प्रिया विश्वास,प्रिया भौमिक, करण सिकदार समित दत्ता, सुमित भक्त पूजा मिस्त्री ,दृष्टि विश्वास,सहित 25 से 30 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad