राजनांदगांव -ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम sdm को सौंपा ज्ञापन ।
राजनादगांव ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने sdm को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा देश मे आज लगातार लोकतंत्र की हत्या करने वाली मोदी सरकार जो ed id cbi का गलत उपयोग कर लगातार विपक्षी पार्टीयो के नेताओ पर झूठी कार्यवाही रोकने के लिए ये ज्ञापन राष्ट्र्पति के नाम sdm अरुण वर्मा को सौंपा ।
संगठन के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने कहा है कि लगातार केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर ed cbi की झूठी कार्यवाही करवाने का कार्य कर रही है जो लोकतंत्र के खिलाफ है ये कृत्य आज तक भारत देश मे कभी नही हुआ कि विपक्ष पर लगातार कार्यवाही करके विपक्ष की आवाज रोकने का कार्य हो रहा है किंतु ये राहुल गांधी है सोनिया गांधी है ये कांग्रेसी है किसी से डरने वाले नही ।।
वही युवा नेता निखिल द्विवेदी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि मोदी जी गांधी परिवार से डर चुके है उनके गलत कार्यो खिलाफ लगातार कोई लगातार सड़को की लड़ाई लड़ रहा है वो है कांग्रेस पार्टी व उनके नेता राहुल गांधी सोनिया गांधी इन्हें बदनाम करने की साजिश लगातार आरएसएस व भजापा के नेता कर रहे है किंतु इतनी ED CBI से कांग्रेस डरने वाली नही है सबसे दुर्भाग्य पूर्ण तो तब हुआ जब मोदी सरकार इतना डर गई कि कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों को तक अन्दर घुसने से रोका गया दिल्ली पुलिस ने तो छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी का काफिला तक रोकवा दिया ।।
पुलिस के जितने जवान ड्यूटी पर थे उनके बैच तक उतरवा दिए गए थे जिससे उनकी पहचान न हो पाए ।।
हम कांग्रेस जन इसकी घोर निंदा करते है औऱ महामहिम राष्ट्पति से अनुरोध करते है कि ये संस्थाओं का दुरुपयोग करने से केंद्र सरकार को रोका जाए अन्यथा देश मे लोकतंत्र कैसे सफल हो पायेगा ।।। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोती साहू महामंत्री भागवत साहू संयुक्त महामंत्री तुकाज साहू ब्लॉक महामंत्री रवि साहू महामंत्री उमर साहू महामंत्री ओकेश साहू महामंत्री सीतल साहू महामंत्री प्रभा वैष्णव रेवा राम यादव महेश्वर साहू नंदलाल बंधे राजेश देवांगन बबलू सेन अकबर मनीष साहू कपिल देव देवांगन चैन सिंह साहू रवि चंद्रवंशी कुमार सोनवानी दिलीप चंद्रकार त्रिभुवन साहू धनालाल साहू जयंत टंडन डोमर साहू पोषण साहू मनोज देवांगन नरेंद्र देवांगन चंद्रशेखर मालेकर तुलसी दास साहू सुखदेव साहू समस्त कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.