गुण्डरदेही । राज्य स्तरीय पेशनर समाज के आह्वान पर तहसील पेंशनर समाज गुण्डरदेही अपनी चार प्रमुख मांगो को लेकर 15 जुलाई शुक्रवार को समय 11 बजे एक दिवसीय जनपद कार्यालय गुण्डरदेही के पास धरना देगे समाज के सचिव जीएस अग्निहोत्री व वरिष्ठ सदस्य एचबी मिश्रा ने बताया कि 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक 32 माह का महंगाई राहत की एरियर्स व एक जनवरी से 31 मार्च 2018 तक 27 माह की मंहगाई राहत का एरियर्स व केन्द्र के अनुसार 34 प्रतिशत पेंशन पर मंहगाई राहत की मांग एंव सभी पेंशनरो को एक हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता प्रदान प्रमुख मांग है जीएस अग्निहोत्री ने गुण्डरदेही तहसील के समस्त पेंशनर सदस्यो को शुक्रवार को होने वाले धरना प्रदर्शन मे अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति प्रदान करने अपील कि है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.