नवनियुक्त : श्री विश्वकर्मा समाज रायपुर के रमेश शर्मा अध्यक्ष फिर से बने एवं बाकी सभी पदों की भी नियुक्ति हुई, सामाजिक बंधुओं ने दी शुभकामनाएं
श्री विश्वकर्मा समाज रायपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए श्री रमेश शर्मा, विश्वकर्मा धर्म शाला में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विश्वकर्मा समाज के बड़ी संख्या में सामाजिक बंधू उपस्थित हुए।
साथ ही दूर-दूर से आए समाज के सभी पदाधिकारी गणमान्य लोग भी बैठक में मौजूद रहे। सभी की सर्व सम्मति से समाज में अपनी सहभागिता को देखते हुए रमेश शर्मा का नाम बहुमत से चयनित किया गया और उन्हें समाज का अध्यक्ष आमसहमति से बनाया गया।
विश्वकर्मा धर्म शाला में उपस्थित सामाजिक बंधुओं के ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने श्री विश्वकर्मा समाज बढ़ईपारा के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए निम्न प्रभार दिये । संरक्षक - श्री चन्द्रमोहन शर्मा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्री श्रीराम विश्वकर्मा, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री केदारनाथ विश्वकर्मा उपध्याक्ष - श्री विजय शर्मा, सचिव - श्री प्रमोद विश्वकर्मा, सह सचिव - श्री दिनेश विश्वकर्मा, श्री सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष - श्री संतोष विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष - श्री आदित्य शर्मा ( छोटक ), सूचना प्रभारी - श्री नारायणचंद्र शर्मा, श्री सुरज शर्मा, धर्मशाला प्रभारी - श्री मनोज विश्वकर्मा, श्री शंकर शर्मा, मंदिर प्रभारी - श्री विनय शर्मा, श्री राहुल विश्वकर्मा, कार्यपाल (व्यवस्था प्रभारी) - श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री रोहित शर्मा, मिडिया प्रभारी - श्री पंकज शर्मा, श्री आशुतोष विश्वकर्मा, विधि सलाहकार - श्री राजकुमार शर्मा (वक़ील) को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.