Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 12, 2022

कोटा पुलिस द्वारा करपिहा जंगल में जुआ खेलते 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार



जुआरियों के कब्जे से ₹21000 तथा 4 मोबाइल एवं 08 मोटरसाइकिल जप्त

रतनपुर से ताहिर अली का रिपोट

रतनपुर...पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा ग्राम करपिहा के घनघोर जंगल में  जुआ खेलते 04 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से नगदी 21000 रुपए, 4 मोबाइल तथा 8 मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया  के करीबन 3:00 बजे कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को सूचना मिला की ग्राम करपिहा के जंगल में जुआरी जुआ खेल रहे हैं सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर 04 जुआरी मिले जिसके कब्जे से नगदी ₹21000 एवं 4 मोबाइल तथा 08 मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है जुआरीयान  ग्राम करपिहा के  घनघोर जंगल में जंगल के अंदर जुआ खेल रहे थे जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। घनघोर जंगल का फायदा उठाकर कुछ जुआरियान मौके से फरार हो गए। ग्राम करपिहा के जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की सूचना मिलता रहा है कई बार कोटा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया है परंतु जंगलों की वजह से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाता रहा है। इस बार 04 जुआरीयान -

 01. कृष्ण कुमार कश्यप पिता घनश्याम कश्यप उम्र 38 साल साकिन बिरगांव थाना जरहागांव जिला मुंगेली

02. निकेश कश्यप पिता भरत कश्यप उम्र 24 साल साकिन परसाकापा बराही थाना तखतपुर 

03. तिलकराम नवरंग पिता मलेश नवरंग उम्र 36 साल साकिन सिरसहा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर 

04.सोनू बांधले पिता धनी बांधले उम्र 35 साल साकिन साकिन दाऊकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली को मौके पर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया तथा अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया जा रहा है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, सउनि मेलाराम कठोतिया,  ओमकार बंजारे, प्र.आर. नीलाकर सेठ, रमेश आदिले, भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक- अंकित कुमार, भोप साहू, प्रदीप जायसवाल ,सुनील पटेल, वेंकटेश श्रीवास, सुशील बंजारे , मिथिलेश, रवि श्रीवास वीरेंद्र गंधर्व ,दीप सिंह कवर, कौशल बिझवार का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad