सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद।कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के विशेष पहल पर अपने कामकाज के सिलसिले में कलेक्टोरेट आनेजाने वाले आम लोगो को आवागमन की सुविधा प्रदान करने आज से ई-रिक्शा प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर में आज ई-रिक्शा चालक श्रीमती सोमलता साहू एवं श्रीमती सत्यवती पौषार्य को ई-रिक्शा सौंपकर बालोद शहर से कलेक्टोरेट तक आवागमन करने हेतु महत्वपूर्ण सौगात दी है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत बालोद तहसील के 02 महिलाओ को ई-रिक्शा योजना से लाभान्वित करते हुए आम लोगो के लिए बालोद शहर से कलेक्टोरेट तक सस्ता एवं सुगम यातायात की सुविधा प्रारंभ की है।
इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ड्राइविंग कर यात्रियो की सुविधा के लिए प्रदान की जा रही इस ई-रिक्शा का अवलोकन भी किया। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत ने श्रीमती सोमलता साहू के ई-रिक्शा में बैठकर कुछ दूरी तक सफर करते हुए इस ई-रिक्शा के पहले सवारी बने। इस दौरान अधिकारियो ने ई-रिक्शा चालक श्रीमती सोमलता साहू को अपना किराया भी दिया। कलेक्टर डाॅ़. गौरव कुमार सिंह ने ई-रिक्शा चालक श्रीमती सोमलता साहू एवं श्रीमती सत्यवती पौषार्य को ई-रिक्शा सौपतें हूए यात्रियो को बालोद शहर से कलेक्टोरेट तक 10 रूपये किराया लेने तथा दिव्यांग ,गरीब आदि जरूरतमंद व्यक्तियो को आवश्यकता पड़ने पर 10 रूपये से कम दर पर या निशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियो को कलेक्टोरेट परिसर के पार्किंग स्थल में ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.