सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट।
आज हुए T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए।एक समय भारत ने 90 रनों में अपने 5 विकेट खो दिए थे, लेकिन रविन्द्र जडेजा ने 29गेदों में नाबाद 46 रन बनाकर स्कोर को 170 रनों तक पहुंचा दिया।
आज रोहित शर्मा और ऋषभ पंत द्वारा ओपनिंग करते हुए 29 गेंद में 49रन बनाए। रोहित शर्मा ने 20गेंद में 31 रन बनाए, ऋषभ ने 15गेंद में 26 रन बनाए। विराट कोहली आज के मैच में भी नहीं चल पाए , सिर्फ 1रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने आज टीम में 4 बदलाव किया। विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, एवं रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया।
आज भुवनेश्वर कुमार ने 3विकेट, बुमराह 2विकेट,यजूवेन्द्र चहल 2विकेट, हार्दिक एवं हर्षल ने 1-1विकेट लिया।
मैन आफ दी मैच भुवनेश्वर कुमार रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।10.2ओवर में 6विकेट खो दिया। एवं पूरी टीम 121रन बनाकर आउट हो गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.